कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी व पूर्व सरकार की योजनाओ को बंद करने के खिलाफ बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने विरोध जताकर एसडीएम को दिया ज्ञापन
रतलाम,21 जून (इ खबर टुडे)। आज रतलाम नगर में बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी व पूर्व सरकार की योजनाओ को बंद करने के खिलाफ कलेक्टोरेट में एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामण को ज्ञापन सौपा । इस दौरान कार्यकर्ता द्वारा लगाये गए भारत माता की जय एवं वन्देमातरम के नारो से कलेक्टोरेट गूंज उठा। गरीबों के लिए जन हितेषी योजनाएं चलाई गई थी जो कांग्रेस सरकार द्वारा बंद कर दी गई। इसके विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आंदोलन कर विरोध जताकर ज्ञापन दिया। बीजेपी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किसानों की ऋण माफी दो लाख की राशि तुरंत माफ करने की मांग की वहीं पूर्व शिवराज सरकार द्वारा सोयाबीन की भावांतर राशि 500 बजट में व्यवस्था की गई थी व राशि किसानों के खाते में तुरंत भेजे जाने की मांग की।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती तुरंत बंद करने एवं बिगड़ी हुई कानून-व्यवस्था को सुचारू रूप से सुधारने की मांग की प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि राज्य सरकार के 1 लाख हितग्राहियों के खाते त्वरित डालने की मांग की।
कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए तत्कालीन शिवराज सरकार की जन हितेषी सभी योजनाओं को तुरंत व्यवस्था में लाने की मांग की। मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में लागू की गई योजना मुख्य तीर्थ दर्शन योजना जल्द से जल्द प्रारंभ करने की मांग की। इसी प्रकार कांग्रेस सरकार द्वारा बेरोजगार युवकों को 4000 का बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था,जो आज तक पूरा नहीं किया गया इस विषय में भी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में उल्लेख किया ।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी रतलाम के कई दिग्गज नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। ज्ञापन देते समय हिम्मत कोठारी ,महापौर सुनीता यार्दे , जिला अध्यक्ष नंद किशोर महावर, भाजयुमो जिला अध्यक्ष सोनू यादव समेत कई लोग मौजूद थे।