December 25, 2024

कांग्रेस का बड़ा चुनावी वादा, गरीब परिवारों के खाते में हर साल डालेंगे 72 हजार

rahul gandhi

नई दिल्ली, 25 मार्च (ई खबर टुडे) । चुनावी मौसम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश से गरीबी मिटाने का संकल्प लेते हुए सोमवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने घोषणा की कि कांग्रेस की सरकार बनी तो देश के 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों को हर साल 72,000 रुपये दिए जाएंगे। अपनी दादी इंदिरा गांधी के ‘गरीबी हटाओ’ की तर्ज पर उन्होंने दावा किया कि हम देश से गरीबी को मिटा देंगे। उन्होंने बताया कि न्यूनतम आय की यह योजना चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी और गरीबों के बैंक खातों में सीधे पैसा डाला जाएगा। कांग्रेस की इस योजना को मनरेगा पार्ट-2 माना जा रहा है।

बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि 5 सालों में जनता को काफी मुश्किलें हुईं, ऐसे में कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि हम गरीबों से न्याय करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि इस तरह की न्यूनतम आय योजना दुनिया में कहीं नहीं है। उन्होंने साफ करते हुए कहा कि न्यूनतम आय सीमा 12,000 रुपये होगी और इतना पैसा देश में मौजूद है।

समझाया, गरीबों को कितना मिलेगा
योजना के बारे में समझाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गारंटी देती है कि 20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों को हर साल 72,000 रुपये दिए जाएंगे। इससे हर जाति, हर धर्म के गरीबों को फायदा होगा। राहुल ने कहा कि इस स्कीम के तहत हर गरीब की इनकम 12 हजार रुपये सुनिश्चित की जाएगी। स्कीम के तहत अगर किसी की इनकम 12 हजार से कम है, तो उतने पैसे सरकार उसे देगी। जैसे- अगर किसी की इनकम छह हजार रुपये है, तो सरकार उसे 6 हजार रुपये और देगी। जब वह व्यक्ति 12 हजार की इनकम से ऊपर आ जाएगा, तो वह इस स्कीम से बाहर आ जाएगा।

कांग्रेस की मनरेगा पार्ट-2
राहुल ने कहा, ‘एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस ने कर्ज माफी का वादा किया था। हमने उसे पूरा किया और आज मैं देश के 20 फीसदी गरीबों के लिए वादा कर रहा हूं। पहले पायलट प्रॉजेक्ट चलेगा और उसके बाद यह लागू होगी।’ उन्होंने कहा कि इसके तमाम पहलुओं को लेकर पूरी समीक्षा कर ली गई है। कांग्रेस के इस ऐलान को मनरेगा पार्ट-2 माना जा रहा है।

“स्कीम के तहत अगर किसी की इनकम 12 हजार से कम है, तो उतने पैसे सरकार उसे देगी। अगर किसी की इनकम छह हजार रुपये है, तो सरकार उसे 6 हजार रुपये और देगी। जब वह व्यक्ति 12 हजार की इनकम से ऊपर आ जाएगा, तो वह इस स्कीम से बाहर आ जाएगा।”-कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

पीएम मोदी पर सीधा अटैक करते हुए राहुल ने कहा, ‘पीएम आपसे कहते हैं कि उन्होंने किसानों को पैसा दिया। 3.5 रुपये उन्होंने किसानों को दिए, वहां तालियां बजीं। देश को गुमराह किया जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि बीजेपी सबसे अमीरों को पैसा देती है और हम सबसे गरीबों को पैसा देने जा रहे हैं।

25 करोड़ लोगों को होगा सीधा फायदा
राहुल ने कहा कि देश के 5 करोड़ परिवारों और 25 करोड़ लोगों को इस स्कीम का सीधा फायदा मिलेगा। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि लोगों को झटका लगेगा पर देश में इतनी क्षमता है और हम आपको दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि 4-5 महीनों से दुनिया के अर्थशास्त्रियों से चर्चा कर इस स्कीम को तैयार किया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds