कल दशहरा मैदान पर सामूहिक सूर्य नमस्कार
उज्जैन,11 जनवरी,(इ खबरटुडे)।फ्रीगंज से लेकर नागझिरी तक के स्कूली बच्चों को आयोजन में लाने का फरमान उज्जैन। कल पूरे प्रदेशभर में स्वामी विवेकानंद जयंती अवसर पर स्कूलों-कॉलेजों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन होगा।
स्कूली बच्चे एक साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन करेंगे
दशहरा मैदान पर शिक्षा विभाग, सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन करने जा रहा है। नये शहर के फ्रीगंज से लेकर नागझिरी और नानाखेड़ा, महानंदानगर क्षेत्र के स्कूली बच्चों को दशहरा मैदान लाने का फरमान जारी किया गया है। दशहरा मैदान पर 5 हजार से ज्यादा स्कूली बच्चे एक साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन करेंगे।
शिक्षा विभाग दशहरा मैदान पर मेट बिछवाने, रेडियो प्रसारण के आधार पर बच्चों से मिनट-टू-मिनट वार्मर, सूर्य नमस्कार आदि करवाने की तैयारी कर रहा है। आयोजन में बच्चों की सं या जुटाने के लिये 6टी से 12वीं तक के फ्रीगंज पुल से लेकर नागझिरी और इधर मक्सी रोड से लेकर नानाखेड़ा प्रशांतिधाम कालोनी तक के स्कूलों के बच्चों को सुबह 9 बजे दशहरा मैदान पर अनिवार्य रुप से उपस्थित करने का फरमान जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया है