November 20, 2024

कलेक्‍टर ने अतिवृष्टि के चलते जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया

रतलाम,27 अगस्त(इ खबरटुडे)। रतलाम में गत रात्रि अतिवृष्टि के कारण कुछ क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित हुई। जिले के ग्राम सनावदा एवं नगरा के तालाब में जलभराव की सूचना मिलने पर कलेक्‍टर श्रीमती रूचिका चौहान, एसपी गौरव तिवारी सहित प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

प्रशासनिक अमले ने ग्राम सनावदा पहुचंकर जेसीबी के माध्‍यम से मलबा हटवाया और पानी की निकासी कराई। कलेक्‍टर श्रीमती चौहान ने ग्राम नगरा में बोरीबंधान और जाली हटवाकर पानी की निकासी कराने के निर्देश दिए । कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग एच.के. मालवीय ने बताया कि मिट्टी के खसकने (इरोसन) से पानी के भराव की स्थिति निर्मित हो जाती है जिसके लिए सभी आवश्‍यक उपाय कर लिए गए हैं।

कलेक्‍टर ने ग्रामवासियों से पानी का बहाव तेज होने की दशा में जल क्षेत्रों से दूर रहने को कहा। भ्रमण के दौरान एसडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड सहित जिले के अन्‍य अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।

You may have missed