December 26, 2024

कलेक्टर सहित निगम अमले ने निराला नगर और सज्जन विहार काॅलोनी में गडढों के हाॅल जानें

rtm gadde

रतलाम ,14अक्टूबर(ई खबर टुडे)। कलेक्टर श्रीमति तन्वीं सुन्द्रियाल, निगम आयुक्त एस.के.सिह तथा स्थानीय पार्षद सीमा टाॅक और निगम का अमला शहर में सीवरेज के कारण खुदी सडकों के समतलीकरण की प्रगति जानने पहुचें। कलेक्टर ने संबंधित ठेकेदारों को बुलाकर पूछाा की गडढों का फाईनल सेटलमेन्ट कब तक हो जायेगा।

ठेकेदारों ने बताया कि रेस्टोरेशन, चेम्बर तथा लाईन बनाने की पूरी प्रकिया होने में कम से कम एक माह का समय लगेगा। कलेक्टर ने कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दियें। क्षैत्र के रहवासियों ने बताया कि निगम द्वारा किये जा रहे विकास कार्य में हम अपनी ओर से पूरा सहयोग देने को तैयार है। हमें सरकारी प्रकिया से कोई आपत्ती नही ंहैं कलेक्टर ने मौका मुआयना कर चल रहे रोलर, जेसीबी, रोड कटर,स्प्रिंग्लर आदि साधनों की पडताल की तथा जिम्मेदार अधिकारीयों से कार्य पूर्ण करने तथा नागरिकों को असुविधा न होने देने के निर्देश दियें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds