कलेक्टर व एसपी ने लिया मतगणना इंतजामों का जायजा
रतलाम 3 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव दुबे एवं पुलिस अधीक्षक डा.जी.के. पाठक ने आज यहां शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम पहुंचकर 8 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के इंतजामों का जायजा लिया।
अधिकारीद्वय ने जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना कक्षों में मतगणना के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। प्रत्येक गणना कक्ष में बैठक व्यवस्था की समीक्षा की गई और जरूरी हिदायतें दी गई। कलेक्टर और एसपी ने भिन्न-भिन्न प्रवेश द्वारों से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियत हॉल तक पहुंचने की बाबत भी अधिकारियों के साथ दरयाफ्त किया। प्रेक्षकों एवं मीडिया के लिए की जाने वाली बैठक व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक डा.जी.के. पाठक ने सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने साफ- तौर पर कहा कि सुरक्षा इंतजाम पूरी तरह चाक-चौबंद होने चाहिए और तय की गई व्यवस्थाओं का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। एसपी डा.पाठक ने सचेत किया कि किसी भी स्थिति में सुरक्षा इंतजामों में कोई ढील नहीं दी जानी चाहिए न ही किसी प्रकार की गैरजरूरी रियायत बरती जानी चाहिए।
इस दौरान अपर कलेक्टर निर्मल उपाध्याय,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे,उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार धोका,एसडीएम सुनील कुमार झा,सिटी एसपी संतोषसिंह भदौरिया, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण निर्मल श्रीवास्तव तथा तहसीलदार वीरेन्द्र कटारे भी मौजूद थे।