November 26, 2024

कलेक्टर, एसपी रावटी पहुंचे,बहार से लोटे 150 व्यक्ति की हुई स्क्रीनिंग

रतलाम,26 मार्च (इ खबरटुडे)।कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी गुरुवार को रावटी पहुंचे, यहां स्थानीय चिकित्सकों से चर्चा की। बताया गया कि विगत दिनों बाहर से मजदूरी करके 150 व्यक्ति लौटे हैं, इन सब की स्क्रीनिंग की गई है।

इनमें से 25 व्यक्ति सामान्य सर्दी, खांसी वाले पाए गए हैं जिनको 14 दिवस की निगरानी में रखा गया है। कलेक्टर तथा एसपी द्वारा जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने विदेश यात्रा से कुछ दिनों पहले लौटे लोगो से कहा कि आपकी और आपके परिवार के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए आपको घर के किसी कमरे में अलग से 14 दिनों तक रहना होगा।

यदि आप डायबेटेटीज, उच्च रक्तचाप,कैंसर या हृदय संबंधी रोग से ग्रसित है या आपको इन 14 दिनों में किसी भी प्रकार से सांस लेने में तकलीफ, बुखार और सुखी खांसी की शिकायत होती है तो जिले के कंट्रोल रूम या 104 हेल्पलाइन पर कॉल कर सूचित करे।

You may have missed