कर्नाटक फ्लोर टेस्ट : विधानसभा में बहुमत नहीं साबित कर पाये येदियुरप्पा, सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान
बेंगलुरु ,19 मई(इ खबरटुडे)। कर्नाटक विधानसभा में बीएस येदियुप्पा ने सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. वह सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाये और फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा का ऐलान कर दिया. इस्तीफे से पहले बीएस येदियुरप्पा ने भाषण दिया. भाषण के दौरान वह भावुक भी हुये और कहा कि वह किसानों के लिए लड़ाई जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सुशासन की वजह से बीजेपी ने 104 सीटें जीती हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी आलाकमान ने पहले ही संकेत दे दिया था कि नंबर न होने की स्थिति में बीएस येदियुरप्पा इस्तीफा दे देंगे ताकि चुनावी साल में किसी भी तरह के खरीद-फरोख्त का आरोप न लगे. गौरतलब है कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि केजी बोपैया कर्नाटक विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर बने रहेंगे. इसके साथ ही आज विधानसभा में बहुमत परीक्षण का लाइव टेलीकॉस्ट भी किया जाएगा. 15 मई 2018 को मतगणना के बाद कर्नाटक विधानसभा में किसी को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिला. बीजेपी 104 सीट पर जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस 78 सीटों पर जीत दर्ज की. जेडीएस के खाते में 38 सीट गई जीत दर्ज करने में सफल रहे. कोर्ट के आदेश के अनुसार 19 मई की शाम 4 बजे कर्नाटक विधानसभा में बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा को अपना बहुमत साबित करना होगा. बीएस येदियुरप्पा17 मई की सुबह 9:30 बजे कर्नाटक के 25वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिए थें. शाम 4 बजे यह तय हो जाएगा कि उनकी बीएस येदियुरप्पा की सरकार कर्नाटक में रहेगी या नहीं.
कर्नाटक विधानसभा फ्लोर टेस्ट LIVE UPDATES
4: 21 PM- इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे बीएस येदियुरप्पा
4: 05 PM- बीएस येदियुरप्पा ने सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान किया
4.01PM-पीएम मोदी के सुशासन की वजह से मुझे 104 सीटें मिली हैं. येदियुरप्पा
4.01PM-हारी बाजी जीतने में लगी है कांग्रेस और जेडीएस : .येदियुरप्पा
4.00PM -लोगों ने मुझे 104 सीटों देकर जिताया है : येदियुरप्पा
3.59PM-अंतिम सांस तक किसानों के लिये लड़ता रहूंगा : येदियुरप्पा
3.58PM -किसानों को बचाना चाहता हूं. लोगों की समस्याएं समझीं. येदियुरप्पा
3:54PM -जनादेश कांग्रेस-जेडीएस के पक्ष में नही है, पीएम मोदी और अमित शाह ने मुझे सीएम का प्रत्याशी बनाया येदियुरप्पा
3:53PM-लोगों का प्यार भूल नहीं सकता : येदियुरप्पा
3:49PM-विधानसभा में येदियुरप्पा का भाषण शुरू.
2:35PM- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत को लेकर ‘अड़चन ’ पैदा करने के लिये भाजपा की आलोचना करते हुए पूछा कि आखिर भगवा पार्टी इसे जीतने के लिये कितने ‘तिकड़म इजाद करेगी ’. चिदंबरम ने कई ट्वीट कर कहा कि उच्चतम न्यायालय की वजह से ही आज शक्ति परीक्षण हो रहा है और ऐसी टिप्पणी की जा रही थी कि यह विशुद्ध रूप से राज्य का मामला है. पार्टियों ने राज्य के उच्च न्यायालय में विश्वास नहीं दिखाया.
2:05PM-कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह होटल गोल्डेन फिंच से बाहर निकले. प्रताप गौड़ा पहले ही विधानसभा पहुंच चुके हैं.
2:01PM- विधायकों की तलाश में पुलिस होटल पहुंची है. आनंद सिंह के वहीं मौजूद होने की खबर है.
1:57PM- कांग्रेस के 2 लापता विधायकों में से एक प्रताप गौड़ा विधानसभा पहुंच गये हैं. आनंद सिंह का अभी तक कोई पता नहीं है.
1:38PM- कांग्रेस ने वीडियो जारी कर रेड्डी बंधुओं पर लगाया विधायक को लालच देने का आरोप
ञात हो कि 12 मई 2018 को कर्नाटक में विधानसभा का चुनाव कराए गए थे और 15 मई 2018 को मतगणना हुई थी. चुनाव परिणाम जो आए थे उसमें किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. बीजेपी 104 सीटों पर जीत दर्ज करके राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनी थी जबकि 78 सीटों पर जीत के साथ दूसरे नंबर पर और 38 सीटों पर जीत के साथ जेडीएस तीसरे नंबर की पार्टी बनी. दो अन्य उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की.