September 30, 2024

मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना में करीब 6 लाख किसानों ने कराया पंजीयन

अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक 15 लाख किसानों के पंजीयन का अनुमान

भोपाल,08 अक्टूबर(ई खबर टुडे)। मध्यप्रदेश में खरीफ-2017 से देश में पहली बार किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना में सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का, मूंग, उड़द और अरहर में अब तक 6 लाख किसानों ने अपना पंजीयन करवा लिया है। मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना में पंजीयन का कार्य 11 सितम्बर से शुरू किया गया था।

किसान इस योजना में पंजीयन 15 अक्टूबर तक करवा सकेंगे। प्रदेश के प्रमुख सचिव किसान-कल्याण राजेश राजौरा ने बताया कि 15 अक्टूबर तक योजना में 15 लाख किसानों का पंजीयन करवाने का अनुमान है। उज्जैन, देवास, राजगढ़ और सीहोर जिले में बड़ी संख्या में किसान इस योजना में अपना पंजीयन करवा रहे हैं।
पंजीयन का कार्य राज्य की 3500 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियो, जो गेहूँ तथा धान के ई-उपार्जन का पंजीयन करती हैं, में किया जा रहा है। प्रदेश में 4 अक्टूबर से 257 कृषि उपज मण्डियों में भी पंजीयन का कार्य शुरू हो गया है। प्रमुख सचिव कृषि राजौरा ने बताया कि मक्का में बाजार भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से 100 से 250 रुपये, तुअर में 800 से 1000 रुपये और सोयाबीन में 100 से 250 रुपये प्रति क्विंटल कम है। इस वजह से किसानों को मुख्यमंत्री भावांतर योजना में लाभ पहुँचेगा। योजना में करीब 4 लाख किसानों ने सोयाबीन के लिये, करीब एक लाख 50 हजार किसानों ने उड़द के लिये और करीब 50 हजार किसानों ने अन्य फसलों के लिये पंजीयन करवाया है।

मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना का लाभ लेने के लिये किसान का मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है। योजना के लिये पोर्टल भी तैयार किया गया है। पोर्टल पर पंजीयन के समय किसान द्वारा स्वयं का आधार-कार्ड क्रमांक, समग्र क्रमांक, बैंक खाता क्रमांक तथा मोबाइल नम्बर दर्ज करवाना अनिवार्य किया गया है। किसान योजना की जानकारी अपने गाँव अथवा क्षेत्र के कृषि विभाग के अधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds