November 15, 2024

कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम

रतलाम20 अप्रैल (इ खबरटुडे)। मैप आईटी भोपाल द्वारा आयोजित सीपीसीटी परीक्षा के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की तैयारी कराने हेतु म.प्र. शासन द्वारा स्थापित कलेक्टोरेट परिसर रतलाम स्थित ई-दक्ष केंद्र में बेंच क्र. 9 एवं 10 हेतु सीमित स्थान पर पंजीयन प्रारंभ हो चुका है, प्रशिक्षण अतिशीघ्र प्रारंभ होना है।सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा ने बताया कि सीपीसीटी की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को 45 घंटे का सशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। अतः इच्छुक आवेदक किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक से DISTT. EGOVERNANCE SOCIETY RATLAM के नाम से 1 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर ई-दक्ष रतलाम में जमा कर प्रशिक्षण हेतु नामांकन करा सकते हैं।

इच्छुक अभ्यर्थी ज्यादा जानकारी हेतु ई-दक्ष केंद्र जनपद पंचायत भवन कलेक्टोरेट परिसर, रतलाम रतलाम से संपर्क करे। यहां का फोन नं. 7415832833, 9425916802, 07412-242400 है।

You may have missed

This will close in 0 seconds