कमलेश तिवारी हत्याकांडः CM योगी से मिलने परिजन लखनऊ रवाना
लखनऊ,20 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह 11 बजे कमलेश तिवारी के परिवार से मुलाकात करेंगे. सीएम योगी से मुलाकात के लिए परिजन रवाना हो चुके हैं. कमलेश तिवारी के परिजन योगी सरकार से बेहद नाराज हैं. उनका गुस्सा लगातार योगी सरकार पर फूट रहा है. परिजनों का आरोप है कि कमलेश तिवारी की सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान उस दिन ही देरी से आए, जिस दिन उनकी (कमलेश तिवारी की) हत्या हुई.
कमलेश तिवारी के परिजन सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला कर रहे हैं. लिहाजा कमलेश तिवारी के परिवार का गुस्सा शांत करने के लिए रविवार को सीएम योगी ने उनसे लखनऊ में मिलने का फैसला लिया है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी का कहना है कि हत्यारों से कमलेश तिवारी की बातचीत पहले से हो रही थी और सुरक्षा गार्ड ने कमलेश तिवारी से पूछकर ही उन्हें उनके पास भेजा था.
इस हत्याकांड में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि तीन लोग हिरासत में लिए गए हैं. शनिवार को यूपी पुलिस ने कमलेश तिवारी हत्याकांड में तीन आरोपियों को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है, जबकि एक महिला समेत यूपी के बिजनौर से दो और महाराष्ट्र के नागपुर से एक को हिरासत में लिया गया है.