November 16, 2024

कमलनाथ के करीबियों के ठिकानों पर आयकर की कार्रवाई आज भी जारी रहेगी, 11 बैग खुलना बाकी

भोपाल,08 अप्रैल (इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के सहयोगियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहेगी। सीएम के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ के करीबी प्रतीक जोशी और अश्विन शर्मा के भोपाल स्थित घरों पर छापेमारी में अब तक 9 करोड़ रुपए नकद मिल चुके हैं।

रविवार देर रात नोट गिनने की छह मशीन बुलवाई गई थीं। सूत्रों के मुताबिक, अभी अश्विन के पास मिले 11 बैग खुलना बाकी हैं, इनमें और नकदी मिल सकती है। कक्कड़ के इंदौर स्थित घर से 30 लाख की ज्वेलरी और दो लाख कैश मिला है। उनके सीए अनिल गर्ग ने कहा कि आईटी अफसरों ने मुझसे आईटीआर की कॉपी मांगी थीं, मैंने उन्हें पिछले सात साल में भरे गए आईटीआर की कॉपी उपलब्ध करा दी हैं।

आयकर के 500 अफसरों की टीमों ने रविवार तड़के 3 बजे भोपाल, इंदौर, दिल्ली, कोलकाता समेत 50 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई हवाला के जरिए हुए पैसे के लेन-देन और टैक्स चोरी की आशंका के चलते की गई। कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़, भांजे रतुल पुरी, सलाहकार आरके मिगलानी, कक्कड़ के करीबी प्रतीक जोशी और अश्विन शर्मा के ठिकाने खंगाले गए। इस बीच, मध्यप्रदेश पुलिस और सीआरपीएफ के बीच रविवार शाम को टकराव की स्थिति बन गई। सीआरपीएफ के अफसरों ने पुलिस को परिसर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी।

You may have missed