कपिल हत्याकाण्ड-लगातार तीसरे दिन भी जारी रही बचाव पक्ष की बहस,चार वकीलों की बहस के बाद सोमवार को भी तर्क प्रस्तुत करेंगे बचाव पक्ष के वकील
रतलाम,7 जुलाई (इ खबरटुडे)। जिला न्यायालय में बहुचर्चित कपिल हत्याकाण्ड के बचाव पक्ष की बहस आज लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। शनिवार को चार अभियुक्तों के वकीलों ने अपने अंतिम तर्क प्रस्तुत किए। पांचवे अभियुक्त के अभिभाषक की बहस चालू तो हुई,लेकिन न्यायालयीन समय समाप्त हो जाने के कारण अब शेष बहस सोमवार को होगी।
न्यायालयीन सूत्रों के मुताबिक,चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश तरुण सिंह के न्यायालय में शनिवार को भी अन्य किसी मामले में सुनवाई नहीं की गई। लगातार तीसरे दिन कपिल हत्याकाण्ड की ही सुनवाई की गई। शनिवार को इस दोहरे हत्याकाण्ड के मुख्य अभियुक्त हैदर की ओर से उनके अधिवक्ता अमीन खान ने अपने तर्क प्रस्तुत किए।
श्री खान ने अपनी बहस में पुलिस द्वारा बनाए गए प्रकरण को अविश्वसनीय बताते हुए कहा कि पुलिस ने ठोस प्रमाण प्रस्तुत नहीं किए है। उनका पक्षकार पूरी तरह निर्दोष है,लेकिन पुलिस ने उसे झूठा फंसाया है। अभियोजन की कहानी को संदिग्ध बताते हुए श्री खान ने अभियुक्त हैदर को बरी करने की मांग न्यायालय से की।
अमीन खान के अलावा शनिवार को तीन अन्य अधिवक्ताओं ने भी अपने अपने पक्षकारों के लिए अंतिम तर्क प्रस्तुत किए। इन्दौर से आए अधिवक्ता संजय शर्मा ने याहया खान की ओर से,खाचरौद से आए अधिवक्ता मुकेश सुराना ने रिजवान की ओर से तथा एम ए खान ने अभियुक्त निसार की ओर से अंतिम तर्क प्रस्तुत किए। शनिवार को अमीन खान,संजय शर्मा और मुकेश सुराना की बहस तो पूरी हो गई,लेकिन एमए खान की बहस पूरी नहीं हो पाई। वे अब सोमवार को अपनी बहस पूरी करेंगे। एमए खान के अलावा अभियुक्त मूसा खान की ओर से एक अन्य अभिभाषक भी सोमवार को बहस करेंगे।
न्यायालयीन सूत्रों के मुताबिक सोमवार को इस बहुचर्चित मामले में बचाव पक्ष की बहस पूरी हो जाने की पूरी संभावना है।