December 26, 2024

कन्हैया कुमार और बजरंग दल समर्थकों के बीच जमकर मारपीट, मुकदमा दर्ज

mumbai

बेगूसराय ,17 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। बिहार के बेगूसराय में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और बजरंग दल समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई है. इस घटना में कम से कम छह लोग घायल हुए हैं. वहीं कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. इस मामले में भगवानपुर थाने में कन्हैया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

दरअसल कन्हैया कुमार अपने समर्थकों के साथ मंसूरचक में सभा कर वापस लौट रहे थे. इस दौरान भगवानपुर के दहिया के निकट बजरंग दल के कार्यकर्ता कन्हैया का विरोध कर रहे थे. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जबर्दस्त झड़प हो गई, जिसमें बजरंग दल के कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं. उधर कन्हैया के काफिले में शामिल छह गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. इस मामले में दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

कन्हैया कुमार बेगूसराय से 2019 लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से प्रत्याशी हो सकते हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की राज्य ईकाई इसका ऐलान पहले ही कर चुकी है.

एक दिन पहले ही कन्हैया कुमार पर पटना एम्स के डॉक्टरों ने बदसलूकी का आरोप लगाया था. वहां एआईएसएफ के नेता सुशील को देखने पहुंचे कन्हैया समर्थकों और गार्डों के बीच हाथापाई हो गई थी.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds