November 18, 2024

ओएलएक्स पर एक्टिवा का विज्ञापन देखा,आरोपी झांसा देकर रुपए और गाड़ी लेकर चंपत हो गए

भोपाल,05 मार्च(इ खबरटुडे)।एक भेलकर्मी ने ओएलएक्स पर एक विज्ञापन देखा था। गाड़ी पंसद आने के बाद 40 हजार रुपए कीमत की गाड़ी 28 हजार रुपए में तय हो गई। आरोपी तय समय पर एक्टिवा लेकर एमपी नगर पहुंच गए। भेलकर्मी के रुपए देते ही आरोपी रुपए और एक्टिवा लेकर चंपत हो गए। पीड़ित के शिकायत करने पर सामने आया कि एक्टिवा का नंबर ही गलत है।सौदे के मुताबिक आरोपियों को 32 हजार 500 रुपए दे दिए
एमपी नगर पुलिस के अनुसार अशोका गार्डन निवासी संजय कुमार (35) पिता परशराम गौर भेल में नौकरी करते हैं। उन्होंने करीब 25 दिन पहले ओएलएक्स पर एक एक्टिवा का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में एक्टिवा की कीमत 40 हजार रुपए दी गई थी। संजय ने संबंधित नंबर पर 2 मार्च को फोन किया। काफी बातचीत के बाद सौदा 40 हजार से 32 हजार 500 रुपए पर तय हो गया। बातचीत के बाद आरोपी शुक्रवार को एक्टिवा क्रमांक एमपी-04 एसयू 8287 लेकर एमपी नगर पहुंच गए। संजय ने सौदे के मुताबिक आरोपियों को 32 हजार 500 रुपए दे दिए।

आरोपियों ने कहा कि इसका एक शपथ पत्र बनवा लेते हैं। वे वहां से शपथ पत्र बनवाने के लिए पास के एक लॉ चैंबर पहुंचे। आरोपी संजय को झांसा देकर रुपए और गाड़ी लेकर चंपत हो गए। पीड़ित ने आरोपी का एक्टिवा के साथ फोटो खींच लिया था। एमपी नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

You may have missed