एसपी से भी नहीं सुधरी रतलाम की बिगड़ी हुई यातायात की बीमारी
रतलाम ,21 जनवरी(इ खबर टुडे)।अपने कार्य को अपना पूरा 100 प्रतिशत देने वाले एसपी गौरव तिवारी से भी रतलाम नगर की यातायात व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा है। एसपी द्वारा नगर की यातायात प्रणाली को उचित रूप प्रदान करने के लिए निरन्तर कई परिवर्तन किये गए जो नगर में पहले कभी नहीं किये गये थे । लेकिन बावजूद इन परिवर्तन के कोई सकारात्मक परिणाम नहीं दिखाई दे रहे है।एसपी तिवारी के निर्देश पर जहां दो बत्ती क्षेत्र ,सैलाना बस स्टेण्ड ,लोकेन्द्र टाकीज रोड सहित अनेक मार्गो पर बेरीक्रेट लगाये गए है। जिससे कई हद तक यातायात में सुधार देखा भी गया है। लेकिन मुख्य बाजारों में आज भी स्थति दयनीय है। नगर के माणक चौक ,चांदनी चौक ,नीम चौक ,धानमंडी ,घासबाजार सहित कई क्षेत्रों में बड़ी विकट स्थति देखी जा सकती है।
स्कूल बस ,मैजिक व ऑटो चालकों द्वारा अनुचित तरिके से वाहन चलाने एवं इच्छा अनुसार बीच सड़क पर खड़े करने के चलते इन क्षेत्रों में अधिक अव्यवस्था उत्पन्न हो रही है। वही सब्जी के टेले लगाने वाले लोगो से समस्या और अधिक बढ़ जाती है। पूर्व में भी इन विषयो पर बड़ी-बड़ी बैठके ,मीटिंग व चर्चा हो चुकी है ,लेकिन कार्यवाही अभी तक नहीं हुई और परिणाम वैसे के वैसे ही है।