December 25, 2024

एनडीए-310 सीटों पर आगे, यूपीए-111 और अन्य 48 सीटों पर आगे

modi rahul

नई दिल्ली,23 मई (इ खबरटुडे)। शुरुआती रुझानों में एनडीए ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. साल 2014 में, नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली BJP ने लोकसभा की 543 में से 282 सीटों पर जीत हासिल की थी. बहुमत के आंकड़े 272 को BJP ने आसानी से पार कर लिया था. BJP उस वक्त पिछले तीन दशक में अपने दम पर बहुमत हासिल करने वाली पहली पार्टी बनी थी.राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 336 सीटें जीती थीं. दो बार UPA सरकार का नेतृत्व करने वाली कांग्रेस सिर्फ 44 सीटें ही जीत पाई थी. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को 69.43 प्रतिशत मतदान हुआ था, दूसरे चरण (18 अप्रैल) और तीसरे चरण के मतदान (23 अप्रैल) में लगभग 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

वहीं चौथे चरण (29 अप्रैल) में 64 प्रतिशत और 6 मई को हुए पांचवें चरण के मतदान में 57.33 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद 12 मई को हुए छठे चरण में 63.3 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. आज वोटों की गिनती 8 बजे से शुरू हो गई है.

झारखंड
कोडरमा से बीजेपी की अन्‍नपूर्णा देवी आगे
जमशेदपुर से बीजेपी उम्‍मीदवार बिद्युत बरन महतो आगे.
गोड्डा से बीजेपी के निशिकांत दुबे आगे.
पलामू से बीजेपी के विष्‍णु दायाल राम आगे.

पश्चिम बंगाल : टीएमसी के प्रत्याशी डायमंड हार्बर सीट से आगे चल रहे हैं.
बिहार : पाटलीपुत्र सीट से राजद उम्‍मीदवार मीसा भारती ने बीजेपी उम्‍मीदवार रामकृपाल यादव को पीछे छोड़ा.

बाहरी मणिपुर में बीजेपी और भीतरी मणिपुर से कांग्रेस आगे
अरुणाचल प्रदेश में दोनों सीटों पर आगे.
त्रिपुरा पश्चिम से बीजेपी की प्रतिमा भौमिक और पूर्व से भी बीजेपी की रेबती त्रिपुरा आगे चल रही हैं.

भोपाल सीट से बीजेपी प्रत्‍याशी साध्‍वी प्रज्ञा ने इस समय अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के दिग्विजय सिंह पर तीन हजार वोट की बढ़त बना ली है.
छिंदवाडा सीट से सीएम कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ एक हजार वोट से पीछे चल रहे हैं.

उत्तर गोवा में बीजेपी उम्मीदवार श्रीपद येस्सो नाइक आगे चल रहे हैं.
दक्षिण गोवा से बीजेपी उम्मीदवार एडवोकेट एन. सवाईकर आगे चल रहे हैं.

बिहार की पटना साहिब सीट पर बीजेपी के रविशंकर प्रसाद ने शत्रुघ्‍न सिन्‍हा को पीछे छोड़ा
ओडिशा : शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने 12 सीटों पर बढ़त बना ली है और अभी नवीन पटनायक की पार्टी 8 सीटों पर आगे है.

उत्तर प्रदेश सीटों का हाल
हमीरपुर से भाजपा कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल आगे
जालौन से भाजपा उम्मीदवार भानु प्रताप सिंह वर्मा आगे
फर्रुखाबाद से बसपा के मनोज अग्रवाल आगे हैं.
फिरोजाबाद से पीएसपीएल के शिवपाल सिंह यादव आगे
फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के राजबब्बर आगे हो गए हैं.
अलीगढ़ से भाजपा के सतीश कुमार गौतम आगे
गौतमबुद्ध नगर से भाजपा के महेश शर्मा आगे
खीरी से भाजपा के अजय कुमार आगे
धौरहरा से भाजपा की रेखा वर्मा आगे
बहराइच से भाजपा की अक्षयबर लाल आगे
चंदौली से भाजपा के महेंद्र नाथ पांडे आगे

मध्य प्रदेश
भोपाल : प्रज्ञा ठाकुर 3 हजार वोटों से आगे
गुना : ज्योतिरादित्य सिंधिया पीछे
छिंदवाड़ा : नकुलनाथ पीछे

महाराष्ट्र
बारामती से एनसीपी उम्मीदवार सुप्रिया सुले,
शिरूर से डॉ. अमोल रामसिंह,
मढ़ा से संजयमामा शिंदे,
कोल्हापुर से धनंजय महाडिक आगे चल रह हैं.
सोलापुर से कांग्रेस उम्मीदवार सुशील कुमार शिंदे आगे चल रहे हैं.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds