November 15, 2024

एक साथ उठी 15 अर्थियां, पूरे हिरणखेड़ी गांव में मातम छा गया,रो पड़ा पूरा गांव

राजगढ़,14 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।टेम्पो के ऊपर बस चढ़ने के हादसे में मृत 15 लोगों की शवयात्रा बुधवार सुबह निकली तो पूरे हिरणखेड़ी गांव में मातम छा गया। इनमें 9 अर्थियां लाल कपड़ों में थीं, जिन्हें देख पूरा गांव रो पड़ा। हादसे में गांव के 5 पुरुष, 4 महिलाओं, 3 स्कूली छात्राओं और दो बालिकाओं की मौत हो गई थी। शवों का अंतिम संस्कार करने के‍ लिए सरकारी श्मशान में जगह कम पड़ गई।

हादसा राजगढ़ से करीब 6 किमी दूर चौखीढाणी ढाबे के पास नेशनल हाईवे-52 पर हुआ। यहां एक यात्री बस टेम्पो पर चढ़ गई और उछलकर खाई में जा गिरी। घटना में मौके पर ही कुछ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, बस खाई में गिरने से 29 यात्री भी घायल हो गए।टेम्पो में सवार लोग राजगढ़ से अपने गांव हिरणखेड़ा लौट रहे थे। इनमें संगीता, रवीना और कविता रोज की तरह स्कूल से अपने घर आ रही थी, लेकिन हादसे में इनकी भी मौत हो गई।

You may have missed