एक माह का वेतन प्रति वर्ष दिव्यांगों के सहायतार्थ समर्पित -प्रमेश मईड़ा
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा ने दिव्यांगो उपकरण वितरण शिविर में की घोषणा
रतलाम 05 मई(इ खबरटुडे)।आज जिला शिक्षा केन्द्र रतलाम व एलिंगो जबलपुर के सहयोग से जन चेतना परीसर रतलाम में दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा ने इस अवसर पर 114 दिव्यांगो को उपकरण वितरण वितरित किये।
उन्होने दिव्यांगों के सहायतार्थ प्रतिवर्ष एक माह का वेतन समर्पित करने की घोषणा की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, जन चेतना परिषद कपिल गौतम, एलिंगो के आरियन विश्वकर्मा मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन ए.पी.सी.आई.डी. सेाहन सिंधे ने किया।
आखिर शांतिलाल को मिल ही गई ट्राईसाईकिल
बाजना जनपद पंचायत के ग्राम सालरापाड़ा के शांतिलाल कालुजी गामड़ को आज आखिरकार ट्राईसाईकिल मिल ही गई। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर आज जैसे ही बाजना जनपद पंचायत से सरपंचों एवं सचिवों की बैठक लेकर बाहर निकले,दोनों पैरों से विकलांग शांतिलाल ने कलेक्टर से अनुरोध किया कि उसे बेटरी वाली ट्राईसाईकिल दिलायी जाये।
कलेक्टर ने कहा कि बेटरी वाली गाड़ी मिलने में टाईम लगेगा, बगैर बेटरी की ट्राईसाईकिल आज ही मिल सकती है। शांतिलाल के द्वारा सहमति देने पर कलेक्टर ने दो घण्टे में शांतिलाल को ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने उससे विकलांगता पेंशन के बारे में भी पुछा और पेंशन दिलाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिये।