एक करोड की अवैध शराब जब्त
हरियाणा से गुजरात जा रहा था ट्रक
रतलाम,17 अगस्त(इ खबरटुडे)। शहर की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने परफ्यूम की बिल्टी के आड में अवैध रुप से ले जाई जा रही करीब एक करोड रु.मूल्य की अवैध शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने इस सिलसिले में ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर से मिली एक सूचना के आधार पर औद्योगिक क्षेत्र टीआई आरसी दांगी ने समीपस्थ ग्राम सेजावता के समीप फोरलेन से जा रहे ट्रक क्र.एचआर-69 ए 8213 को घेराबन्दी करके रोका। उक्त ट्रक हरियाणा के हिसार से गुजरात की ओर जा रहा था। ट्रक ड्राइवर श्रीराम गौड नि.राजनान्दगांव ने पुलिस के पूछने पर जो बिल्टी दिखाई,वह परफ्यूम की थी,जबकि ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में महंगी अवैध अंग्रेजी शराब की लगभग बारह सौ पेटी भरी हुई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ट्रक में महंगे ब्राण्डों की अंग्रेजी शराब भरी गई थी,जिनका बाजार मूल्य लगभग एक करोड रुपए है।
पुलिस ने इस सिलसिले में ट्रक जब्त कर ट्रक ड्राइवर श्रीराम गौड को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।