एक्सिस बैंक पर छापे में 20 फर्जी खातों में मिले 60 करोड़
नई दिल्ली 15 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।नोटबंदी के बीच देशभर में आईटी, ईडी और क्राइम ब्रांच लगातार छापेमार कार्रवाई करते हुए नकदी बरामद कर रहा है। इस कड़ी में गुरुवार को आयकर विभाग ने नोएडा के सेक्टर 51 स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में छापामार कार्रवाई की। इस छापे में अधिकारियों को 20 ऐसे फर्जी खाते मिले जिनमें 60 करोड़ रुपए जमा थे।
इन सभी फर्जी खातों का मालिक दिहाड़ी मजदूरों को बनाया गया है। छापे के बाद अब बैंक कर्मचारी जांच के दायरे में आते दिख रहे हैं। टीम ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले एक्सिस बैंक के ही दो कर्मचारियों को गलत तरीके से नोट बदलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वायरल हो रही है नई करेंसी में रेडियोक्टिव तत्व लगे होने की बात, यह है सच्चाई किम जोंग ने सैनिकों से पहले लिखवाईं कमियां, फिर दी ऐसी सजा कि फूट-फूट कर रोए अधिकारी