एंबुलेस की जगह स्कूल बस व फायर ब्रिगेड के बिल लगाकर मंत्री जी ने डकारे 4 करोड़
भोपाल,13 मई (इ खबर टुडे )। शिवराज सिंह चौहन के मंत्री ने अपनी ही सरकार को करोड़ो का चूना लगा दिया. प्रदेश के खाघ और नागरिक आपूर्ति मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे पर 4 करोड़ के घोटाले का आरोप लगा है. आरोप है कि शिवराज सरकार के मंत्री धुर्वे ने दीनदयाल चलित अस्पताल योजना में एनजीओ श्री गजानंद शिक्षा और जनसेवा समिति के जरिये गांवो में एंबुलेंस भेजने का काम लिया था. एनजीओ के अध्यक्ष खुद धर्वे है जबकि उनकी पत्नी जयोति प्रकाश सचिव है.
कांग्रेस का आरोप है कि ओमप्रकाश धुर्वे ने 2008 से 2012 के बीच दीनदयाल चलित अस्पताल योजना के तहत अपने एनजीओ गजानन शिक्षा एवं जन सेवा समिति के नाम पर 4 करोड़ का ठेका लिया था. धुर्वे को इस योजना के तहत डिंडोरी मंडला शहडोल और उमरिया जिले के 86 आदिवासी ब्लॉक में चलित अस्पताल के जरिए स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करानी थी.
लेकिन उन्होंने ऐसा नही किया उल्टे गलत बिल लगाकार भुगतान ले लिया. उन्होंने एंबुलेंस के नाम पर वाहनों के जो नंबर दिये वे स्कूल बस, फायर ब्रिगेड की गाड़ी तथा निजी वाहनों के थे. कांग्रेस ने धुर्वे को मंत्रिमंडल से निकालने तथा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है.
उधर धुर्वे ने आरोपों को गलत बताया है लेकिन जब उनसे यह पूछा गया कि एंबुलेंस की जगह फायर ब्रिगेड की गाड़ी का नंबर देकर बिल का भुगतान क्यों लिया गया तो उन्होंने कहा कि यह आप आरटीओ से पूछिये. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जानकारी में पूरा मामला है. लेकिन उन्होंने भी अभी तक कोई कदम नही उठाया है.