December 26, 2024

उपजेल में कोराना वायरस से बचाव हेतु औषधि का किया वितरण

17d18893-6335-4ecc-b89f-b492af94c33c

रतलाम,21 मार्च (इ खबरटुडे)।औषधालय प्रभारी डॉ रमेश कटारा द्वारा कर्मचारियों के परिवारों को तथा उप जेल में कैदियों को कोरोना वायरस से सतर्कता बरतने के उपाय बताए गए।

कोरोना वायरस से बचाव की रोगप्रतिरोधक औषधि (आर्सेनिक एल्बम 30) का वितरण अनिल मेहता(प्रभारीआयुर्वेद ओष. हतनारा), सुनील सिंह भदोरिया(प्रभारी होम्योपैथी औष.सरवन) के द्वारा किया गया ।

जिसमें 152 व्यक्तियों को दवाई दी गई। दवाई वितरण के दौरान सहायक जेल अधीक्षक भीम सिंह रावत एवम् समस्त जेल कर्मचारियों का सहयोग रहा। आयुष विभाग द्वारा कोरोना वायरस की रोगप्रतिरोधक औषधि का सेवन ज्यादा से ज्यादा नागरिको को करने व अपने पडो़सी को भी सेवन करवाने की अपील की गई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds