December 26, 2024

उज्‍जैन के पास आरपीएफ जवानों से भरी बस पलटी, 23 घायल

bus_accident

उज्जैन,23मार्च(इ खबरटुडे)। इंगोरिया के समीप सोमवार दोपहर आरपीएफ जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब 15 फीट गहरी खंती में गिर गई। इससे बस में सवार 22 जवान और चालक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए आरपीएफ जवानों को तैनात किया जा रहा
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि 31 मार्च तक देशभर में ट्रेनें बंद करने के आदेश जारी हुए हैं। स्टेशन पर रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए आरपीएफ जवानों को तैनात किया जा रहा है। सोमवार को रतलाम से 22 जवानों को लेकर बस उज्जैन के लिए निकली थी।

छानखेड़ी गांव में बस अनियंत्रित होकर 15 फीट गहरी खंती में गिर गई
इंगोरिया के समीप छानखेड़ी गांव में बस अनियंत्रित होकर 15 फीट गहरी खंती में गिर गई। सभी घायलों को एंबुलेंस से उज्जैन जिला अस्पताल लाकर भर्ती करवाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही आरपीएफ व रेलवे अध्ािकारी अस्पताल पहुंच गए।

पुलिस के अनुसार हादसे में बस चालक दिनेश मीणा मनोज पिता धनवीरसिंह, प्रवीण पिता अवधनारायण राठौर, राजेंद्र पिता भगोले राव, ओमप्रकाश पिता रमेशचंद्र, देवीदास पिता रमेशचंद्र, चांदमल पिता देवीदास, भूपेंद्रसिंह पिता रामलाल गामड़, प्रेमसिंह पिता मंगाजी, सचिन पिता यशपाल, सचिन पिता शांतिलाल कुशवाह, महेंद्र सिंह पिता कृष्णकुमार, हेमेंद्र पिता रघुवीरसिंह जगावत, विकास पिता रमेश, जयप्रकाश पिता अंबालाल, राजेश पिता उम्मेदसिंह, कपिल पिता जगपालसिंह, मेहमूदिन पिता करीमउद्दीन, मनोज पिता ललित शर्मा, महादेवसिंह पिता गंगाराम मीणा, सुरेंद्र पिता लक्ष्मण पंचोनिया, राजेश पिता झाबामल, केतन पिता जेठाभाई परमार घायल हो गए थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds