उज्जैन में मिले तीन नए पॉजिटिव, 204 पहुंची मरीजों की संख्या
उज्जैन,07 मई (इ खबरटुडे)।उज्जैन जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन नए मरीज मिले हैं, इन्हें मिलाकर अब पॉजिटिव की संख्या 204 पहुंच गई है। जिले में अब तक 42 लोग कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं।
भोपाल से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर में कोरोना वायरस से निपटने की व्यवस्थाओं का जायजा लेगी। कोरोना संक्रमण से उज्जैन जिले में मौतों का सिलसिला जारी है। इसके पहले बुधवार को दो और मौतें दर्ज हुईं, वहीं 14 नए पॉजिटिव केस भी सामने आए हैं। इनमें 4 बड़नगर और शेष उज्जैन शहर के कंटेनमेंट इलाकों के हैं।