उज्जैन में अतिथि देवो भव : की भावना साकार
मुस्लिम समाज भी श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर
उज्जैन,05मई (इ खबरटुडे)|सिंहस्थ महापर्व के दौरान लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन उज्जैन पहुँच रहे हैं। प्रशासन द्वारा बेहतर इंतजाम किए गए हैं। इन इंतजामों के साथ उज्जैन नगर के नागरिक चाहे वह किसी भी जाति-धर्म, संप्रदाय के हो, सभी मिलकर अतिथि सत्कार में लगे हुए हैं। यहाँ पर अतिथि देवों भव: की भावना बलवती है, प्रत्यक्ष रूप से जिसे देखा जा रहा है।
श्रद्धालुओं की लोग विनम्रता से अतिथि सेवा कर रहे हैं
उज्जैन शहर का भ्रमण करने पर जगह-जगह स्वागत सत्कार के लिए तत्पर नागरिकों को देखा जा सकता हैं।बारह वर्ष बाद मिले इस अवसर को नागरिक अतिथि सेवा में लगा रहें हैं। शहर में जगह-जगह नि:शुल्क जल सेवा, शर्बत सेवा और स्वल्पाहार की व्यवस्था नागरिकों द्वारा की जा रही है। श्रद्धालुओं की लोग विनम्रता से अतिथि सेवा कर रहे हैं।
उज्जैन नगर का मुस्लिम समाज भी इसी अतिथि देवो भव: की भावना से ओत-प्रोत है। मुस्लिम समाज द्वारा जगह-जगह नि:शुल्क प्याऊ लगाई गई हैं। समाज के नागरिक श्रद्धालुओं का नि:शुल्क जल सेवा कर सत्कार कर रहे हैं। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किए गए इंतजामों के साथ उज्जैन में साम्प्रदायिक सदभाव और अतिथि सत्कार की तारीफ किए बगैर नहीं रह पा रहे हैं।