December 26, 2024

उज्जैन के झारड़ा में बाप-बेटे की हत्या,आरोपी समधि गिरफ्तार

muder rtm

सोते समय देर रात उतारा मौत के घाट

उज्जैन,10 दिसंबर (इ खबर टुडे)। जिले के झारड़ा थाना क्षेत्र के गांव बमनई में पिता पुत्र की हत्या को उनके ही समधि ने अंजाम दिया है। मंगलवार को दोनों की घर के भीतर एक कमरे में खून से लथपथ लाशें मिली। पुलिस ने दोनों पिता पुत्र की लाशें बरामद कर जांच शुरू कर दी है।

आरंभिक जांच के पता चला है कि दोनों पिता पुत्र की हत्या धारदार हथियारों से की गई । मृतकों के नाम नागू सिंह और उसका पुत्र विक्रम सिंह है। हत्या के आरोपी समधि को जीवाजीगंज थाना पुलिस ने हिरासत में लिया बाद में झारड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

झारड़ा थाना प्रभारी रामचंद्र कोली के अनुसार ग्राम बमनई और नरेन्द्रखेड़ी के बीच खेत पर मकान बनाकर नागूसिंह पिता हरिसिंह सौंधिया 52 एवं विक्रमसिंह पिता नागूसिंह 35 रहते थे।नागूसिंह का गांव में भी मकान है वहां उसका दुसरा पुत्र भी निवास करता है। वह कम सूनता है और समझ भी कम है।पिछले कुछ माह से उनके साथ विक्रमसिंह की पत्नी मुन्नी बाई का पिता भैरूसिंह हाल मुकाम जूना सोमवारिया उज्जैन भी वहीं आकर रहने लगा था। हत्याकांड से दो दिन पहले मृतक विक्रम सिंह का विवाद अपने ससुर से हो गया था।

विवाद के दौरान ससुर ने विक्रम और उसके पिता नागू सिंह को जान से मारने की धमकी दी थी।पूर्व में भी इनके बीच विवाद होने पर नागूसिंह की शिकायत पर पुलिस ने भैरूसिंह के विरूद्ध मारपीट का मुकदमा झारड़ा थाने में दर्ज किया था। सोमवार रात नागूसिंह उसके पुत्र विक्रम और भैरूसिंह ने साथ बैठकर शराब पी उसके बाद भैरूसिंह ने कुल्हाडी से दोनों की हत्या कर दी और झारड़ा से बस में बैठकर उज्जैन रवाना हो गया।मंगलवार सुबह नागूसिंह और विक्रम के शव खेत के मकान पर देखे गए ।दोनों की धारदार हथियार से हत्या की गई थी।पुलिस ने शव बरामद कर झारड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम करवाया है। घटनास्थल पर एफएसएल ने जाकर भी जांच की है।

ऐसे हाथ आया संदिग्ध-
जीवाजीगंज थाना प्रभारी प्रमोदसिंह भदोरिया के अनुसार संदिग्ध आरोपी भेरूसिंह को हिरासत में लिया गया था जिसे झारडा थाना पुलिस के सिपुर्द किया गया है। संदिग्ध आरोपी ने हत्याकांड को अंजाम देकर झारड़ा चिकित्सालय के नजदीक होटल पर चाय पी और वहीं से अपने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर बस में बैठ उज्जैन पहुंच गया। जहां गश्त के दौरान 100 डायल ने उसे हिरासत में लेकर जीवाजीगंज थाने भेज दिया ।

मृतकों पर भी थे हत्या के आरोप-
झारड़ा थाना पुलिस के अनुसार मृतक नागूसिंह और उसके पुत्र पर दो से तीन हत्याओं के आरोप थे।12-15 वर्ष पूर्व नागूसिह ने पत्नी और उसके दूसरे पति की पुत्र विक्रम के साथ मिलकर हत्या कर दी थी।इसी तरह नागूसिंह ने 6 वर्ष पूर्व घोंसला में भी एक हत्या को अंजाम दिया था। हाल ही में वह बरी होकर घर लौटा था।

योजनाबद्ध तरीके से की हत्या-
पुलिस के अनुसार आरोपी भैरूसिंह से मृतक विक्रम सिंह और उसके पिता नागू सिंह का 2 दिन पहले विवाद हुआ था जिसके बाद आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी और योजनाबद्ध तरीके से देर रात धारदार हथियार से दोनों को मारकर फरार हो गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds