December 26, 2024

इस्तीफे तत्काल स्वीकार करें, संविदा पर नियुक्त हड़तालियों की सेवाएॅ समाप्त करें

adm meeting

कार्य में विलम्ब और लापरवाही नहीं चलेगी – कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर

रतलाम 14 मार्च ( खबरटुडे)कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज समयसीमा की समीक्षा बैठक में कार्यो में लापरवाही करने वाले और उससे लोक कल्याणकारी कार्यो में होने वाले विलम्ब के लिये जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारियों के विरूध्द कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिये। उन्होने निर्देशित किया हैं कि हड़ताल पर जाने वाले सरकारी कर्मचारियों के द्वारा दिये गये नौकरी से त्याग पत्र को तत्काल प्रभाव से स्वीकार किया जाये। साथ ही संविदा पर कार्यरत् होकर हड़ताल करने वाले संविदा कर्मियों को सेवा से पृथक करने के निर्देश भी कलेक्टर के द्वारा दिये गये। कलेक्टर ने अधिकारियों को हिदायत दी कि कार्यो में विलम्ब और लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

    कलेक्टर ने आज समयसीमा की बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, मनरेगा अधिकारी एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त चिकित्सा विभाग में कार्यरत् एएनएम, बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारी, बहुउद्देश्यीय सुपरवाईजर,लेडी हेल्थ विजिटर इत्यादि संविदा कर्मचारियों के विरूध्द कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया हैं कि पंचायत सचिवों के द्वारा दिये गये इस्तीफे तत्काल प्रभाव से स्वीकार किये जाकर नई नियुक्ति संबंधी कार्यवाही प्रारम्भ की जाये। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी निर्देशित किया हैं कि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत और हड़ताल पर जाने वाले सभी संविदा कर्मचारियों को नोटिस दिये जाकर उनकी सेवा से पृथक्कीकरण संबंधी कार्यवाही आज ही किया जाना सुनिश्चित करें।

वेतन देयकों के साथ पटवारियों की उपस्थिति संबंधी प्रमाण पत्र भी लगेगा

    पटवारियों के वेतन आहरण के समय देयकों के साथ राजस्व निरीक्षक का पटवारियाें का उपस्थिति संबंधी प्रमाण पत्र संलग्न करना कलेक्टर ने अनिवार्य कर दिया है। बैठक में आज कलेक्टर बी.चन्दशेखर ने कोषालय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे पटवारियाें का वेतन तब तक आहरण नहीं करे जब तक राजस्व निरीक्षकों के द्वारा पटवारियों की उनके हल्के के विभिन्न ग्रामों में नियत दिनों में नियत समय व तय स्थान पर उपस्थिति संबंधी सत्यापन का प्रमाण पत्र प्रस्तुत न कर दिया जाये उन्होने तहसीलदारों को भी पटवारियों की पॉच प्रतिशत तक की उपस्थिति संबंधी सत्यापन करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने इस संबंध में भू-अभिलेख अधीक्षक व सभी अनुविभागीय अधिकारियों को भी सतत् मॉनिटरिंग के लिये कहा है।

गुणवत्ता विहीन चावल उचित मूल्य की दुकानों तक पहुॅचा कैसे

    कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में इस बात की पड़ताल की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से गुणवत्ता विहीन चावल का वितरण क्यों और कैसे हो रहा है। एसडीएम सैलाना के द्वारा बताये जाने पर की नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा उपलब्ध कराये गये चावल का ही उचित मूल्य की दुकानों से वितरण किया जा रहा है।कलेक्टर ने जानना चाहा कि क्या गुणवत्ता विहीन चावल का उपार्जन किया जा सकता है, यदि नहीं किया जा सकता हैं तो खराब चावल की आपूर्ति कैसे हुई। उन्होने नागरिक आपूर्ति निगम और भारतीय खाद्य निगम या कि उचित मूल्य की दुकानों में से किसी स्तर पर गड़बड़ी की आशंका व्यक्त करते हुए उसकी जॉच के निर्देश दिये है।

ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक के लिये सम्पूर्ण जिले में धारा 144 लगेगी

    कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने विद्यार्थियों की परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक लगाने के लिये धारा 144 लगाये जाने हेतु आदेश प्रसारित करने के निर्देश एडीएम धर्मेन्द्रसिंह को दिये है। आज बैठक में उन्होने कहा कि परीक्षाओं के समय में किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रों के निर्बाध रूप से उपयोग को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। आदेश का पालन सम्पूर्ण जिले में एक साथ कराया जायेगा। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग दिन में भी नहीं किया जा सकेगा।

सड़क किनारे सब्जी विक्रेता दिखे तो कार्यवाही नगर निगम कर्मचारियों पर होगी

    कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को हिदायत दी हैं कि वे यातायात में अवरोध करने वाले सब्जी विक्रेताओं को उनके लिये नियत किये गये स्थानों पर ही बैठाना सुनिश्चित करें। उन्होने व्यवस्था को बनाये रखने के लिये क्षेत्रवार नगर निगम के कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से पाबंद करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि जिस क्षेत्र में भी सड़क किनारे सब्जी बेचते हुए लोग पाये गये उस क्षेत्र के लिये नियुक्त नगर निगम के कर्मचारी के विरूध्द कार्यवाही की जायेगी। साथ ही उन सब्जी विक्रेताओं को निर्धारित स्थान पर सब्जी विक्रय नहीं करने की स्थिति में अन्य विक्रेताओं को उनका स्थान उपलब्ध करा दिया जायेगा।

कुत्ता शाला खोलने के निर्देश

    शहर में आवारा मवेशियों एवं कुत्तों के द्वारा उत्पन्न होने वाली असहज स्थिति से निपटने के लिये कलेक्टर ने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिये। उन्होने शहर के आस-पास एक कुत्ता शाला खोलने को निर्देशित किया हैं। कलेक्टर ने इसके लिये स्थान चिन्हांकन एवं अन्य आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश भी दिये। उन्होने कहा हैं कि आवारा कुत्तों को पकड़ कर कुत्ता शाला में रखा जायेगा। इसके बेहतर प्रबंधन हेतु शहर में जानवरों के लिये कार्य करने वाली सामाजिक संस्थाओं से मदद लेने के निर्देश भी नगर निगम आयुक्त को दिये। उन्होने कहां कि इस संबंध में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर ली जायें। कलेक्टर ने आवारा पशुओं से पुरी तरह निजात दिलाने के लिये नगर निगम आयुक्त एवं एसडीएम को पुन: अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया।

कार्य पूर्ण करने वालों के वेतन आहरण के निर्देश

    कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने एक वर्ष तक की आयु के शिशुओं का पूर्ण टीकाकरण संबंधी लक्ष्य पूरा करने वाले कर्मचारियों के वेतन आहरण करने संबंधी निर्देश दिये है। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया हैं कि जिन एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा लक्ष्य पूर्ण किये जाने संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर दिये जाते हैं उनके वेतन का भुगतान कर दिया जाये। इसी प्रकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा भी प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर दिये जाने पर वेतन भुगतान संबंधी निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने कहा कि इसी प्रकार यदि विकास खण्ड की सभी एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा लक्ष्य पूर्ण कर लिये जाने पर विकासखण्ड अधिकािरयों को वेतन आहरित किया जा सकता है। जब सभी विकासखण्डों का लक्ष्य पूरा हो जायेगा तभी जिला अधिकारियों का वेतन आहरित होगा और जब जिला अधिकािरयों का वेतन आहरित हो जायेगा उसके पश्चात ही कलेक्टर का वेतन आहरित होगा। इस चेन के बीच में जहां कई अवरोध होगा उसके बाद के अधिकारियों का वेतन आहरित नहीं हो सकेगा।

आदर्श ग्राम साक्षर नहीं, प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी का वेतन नहीं

    कलेक्टर ने आज सांसद आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत चयनित ग्राम बरखेड़ाकलां के पूर्ण साक्षर नहीं होने पर असंतोष जताते हुए प्रभारी जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी के वेतन को रोकने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना में चयनित ग्राम पूर्ण साक्षर नहीं हैं तो सम्पूर्ण जिला कब साक्षर बनेगा। उल्लेखनिय हैं कि प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी के द्वारा बताया गया कि बरखेड़ाकलां में मात्र 59 व्यक्ति ही निरक्षर बचे है जबकि बरखेडाकलां में कलेक्टर की बैठक के दौरान चार हजार की जनसंख्या वाले गॉव में वहां मौजूद 25 लोगों में से पॉच नागरिकों के द्वारा अवगत कराया गया कि उनके परिवार की महिलाएॅ भी निरक्षर हैं उन्हें साक्षर से संबंधित कोई जानकारी नहीं है।

नम्बर वन पर पुलिस कप्तान जन सुनवाई के निराकरण में

     आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिये शासन के द्वारा संचालित किये जा रहे जन सुनवाई कार्यक्रम में रतलाम जिले में पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा ने औवस्थन सर्वाधिक समस्याओं का निराकरण कर पहला स्थान प्राप्त किया उनके बाद निराकरण में क्रमंश: नगर निगम आयुक्त, तहसीलदार रतलाम, अनुविभागीय अधिकारी रतलाम ग्रामीण एवं अनुविभागीय अधिकारी सैलाना है। जन सुनवाई का निराकरण करने किये जाने में असफल रहते हुए अंतिम पांच स्थानों पर रहने वाले विभाग हैं- प्रभारी वरिष्ठ लिपिक शाखा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,सीईओ पिपलौदा, सीईओ पिपलौदा एवं एसडीएम आलोट रहे।

क्रमांक 256/2016

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds