इलेक्टोरल वेरीफिकेशन प्रोग्राम : प्रगति नहीं लाने पर 174 बीएलओ को नोटिस जारी किए गए
रतलाम,02 नवंबर(इ खबर टुडे )। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में इलेक्टोरल वेरीफिकेशन प्रोग्राम चल रहा है। इस कार्य में प्रगति नहीं लाने पर रतलाम-ग्रामीण क्षेत्र के 174 बीएलओ को शोकॉज नोटिस जारी जारी किए गए हैं। एसडीएम रतलाम ग्रामीण प्रवीण फुल पगारे द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं।कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिले के सभी बीएलओ को सख्ती से निर्देशित किया है कि कार्य में तेजी लाएं अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सभी बीएलओ को आगामी तीन दिवस में 50 प्रतिशत से ज्यादा प्रगति लाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आगामी 15 नवंबर तक शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है।