December 26, 2024

इराक पर लगातार दूसरे दिन अमेरिका की एयर स्ट्राइक, 6 लोगों की मौत

aircraft

अमेरिका,04जनवरी(इ खबर टुडे) अमेरिका ने इराक में लगातार दूसरे दिन हवाई हमला किया है. इस हमले में अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक 6 लोग मारे गए हैं. शुक्रवार को हुए हमले में अमेरिका ने ईरान के टॉप मिलिट्री जनरल कासिम सुलेमानी को बगदाद में मार गिराया था. शनिवार को हुआ ये हमला बगदाद के उत्तर इलाके में ताजी रोड के पास हुआ है. ये सड़क उस ओर जाती है जहां पर गैर अमेरिकी सेनाओं का बेस है.

इराक के सरकारी अधिकारियों ने कहा कि एयर स्ट्राइक ने दो कारों को निशाना बनाया, जिसमें ईरान समर्थित लड़ाके सवार थे. इराक के अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में हशद-अल-साबी के 6 लड़ाके मारे गए. हमले में मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो सकी है.

हशद-अल-साबी के कमांडर को निशाना
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने ये हमला इराक के हशद-अल-साबी के कमांडर के काफिले को निशाना बनाकर किया था. इसमें 6 लोगों के मारे जाने की खबर है. इराक के सरकारी टीवी ने हमले की पुष्टि की और कहा कि बगदाद के उत्तर में स्थित ताजी रोड के पास ये हमला हुआ है. हालांकि हमले में मरने वालों की पहचान अबतक नहीं हो पाई है.

हशद-अल-साबी का इनकार
हशद-अल-साबी जिसे पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स (PMF) के नाम से भी जाना जाता है ने कहा है कि जिस काफिले को निशाना बनाया गया है उसमें उसका कोई सीनियर कमांडर मौजूद नहीं था. इस संगठन ने कहा है कि इस हमले में कुछ डॉक्टर मारे गए हैं.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds