November 22, 2024

इमरान ने मानी हार :अमेरिका में लॉबिंग के मामले में भारत पाकिसान के मुकाबले बहुत आगे

नई दिल्ली,29 दिसंबर इ खबरटुडे।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ने कूटनीतिक मामले में आखिरकार भारत के सामने अपनी हार मान ली है. शनिवार को इमरान खान ने कहा कि अमेरिका में लॉबिंग के मामले में भारत पाकिसान के मुकाबले बहुत आगे है.

इमरान खान ने कहा कि अमेरिका में भारत की बहुत ताकतवर लॉबी है जो पाकिस्तान के खिलाफ हर मामले में अपने एजेंडे को मजबूत कर लेती है. जिससे पाकिस्तान को लेकर अमेरिकी नीतियों पर प्रभाव पड़ता है.

इमरान खान ने ये बातें एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ पाकिस्तानी डिसेंट ऑफ नॉर्थ अमेरिका (APPNA) की एक बैठक में कीं. उन्होंने कहा, “अभी अमेरिका में भारत की लॉबी पाकिस्तान की तुलना में कहीं अधिक शक्तिशाली है. भारत का पाकिस्तान को लेकर जो दृष्टिकोण है वो पाकिस्तान के लिए अमेरिकी नीतियों को प्रभावित करता है.”

इतना ही नहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने APPNA को अमेरिका में भारतीय लॉबी का मुकाबला करने के लिए प्रयास तेज करने को कहा है. इमरान ने कहा कि पाकिस्तान सरकार APPNA के साथ एक संस्थागत व्यवस्था करना चाहती है, इसे विदेशों में सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली पाकिस्तानी समूह माना जाता है.

वहीं भारत पर हमला बोलते हुए इमरान खान ने कहा कि भारत घरेलू मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में एक झूठा झंडा अभियान शुरू कर सकता है.

You may have missed