November 26, 2024

इंदौर में युवराज उस्ताद और हेमंत यादव के ठिकानों पर चला बुलडोजर

इंदौर,29 दिसंबर इ खबरटुडे। पूरे मध्य प्रदेश में चल रही माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में रविवार सुबह इंदौर में युवराज उस्ताद की मालवा मिल इलाके में स्थित आलीशान कोठी और हेमंत यादव के मकान पर बुलडोजर चला। इन्होंने अवैध रूप से अवैध कब्जा कर मकान बनवा रखा था। इसकी शिकायत मिलने के बाद नगर निगम और प्रशासन की टीम ने यह कार्रवाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में नगर निगम के कर्मचारी और पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। युवराज उस्ताद के घर को तोड़ने के दौरान वहां बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी।

इसके पहले शनिवार को नगर निगम ने बॉबी छाबड़ा के रिदम और घूंघट गार्डन के अवैध हिस्सों को गिरा दिया था। निगम ने ओमप्रकाश सलूजा के हॉस्टल की अवैध बिल्डिंग गिराने की तैयारी भी कर ली है। जल्द ही इस पर भी कार्रवाई हो सकती है। इस कार्रवाई के दौरान नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह भी मौके पर पहुंचे।

बाहुबलियों से छुड़ाकर भूखंड के कब्जे देने की तैयारी
शहर में सहकारी गृह निर्माण संस्थाओं के ऐसे भूखंड जो बाहुबलियों के कब्जे में हैं, उनके कब्जे पात्र सदस्यों को देने की तैयारी की जा रही है। मंगलवार से भूखंडों के कब्जे सौंपने की कार्रवाई शुरू हो सकती है।

शनिवार को कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने सहकारिता अधिकारियों की बैठक बुलाकर जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने सहकारिता उपायुक्त राजेश क्षत्री सहित अन्य अधिकारियों से कहा कि संस्थाओं के जब्त रिकॉर्ड की जांच जल्द करके परिणाम देना है। रिकॉर्ड कोर्ट में जमा होने से पहले इसकी जांच ठीक से कर ली जाए।

You may have missed