November 23, 2024

इंदौर खजराना मंदिर की दानपेटी से चोरी का आरोप लगने के बाद लगाई फांसी

इंदौर,05 जुलाई(इ खबरटुडे)।खजराना गणेश मंदिर की दान पेटी से लाखों रुपए की चोरी का आरोप लगने के बाद रिटायर्ड कैशियर फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार का आरोप है उन्हें इस मामले में झूठा फसाया गया था। वो एक ईमानदार व्यक्ति थे और चोरी के आरोप को सहन नहीं कर पाए। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है, अब मामले की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि फडनीस कॉलोनी स्थित एसबीआई बैंक से कैशियर रमेशचंद्र कैथवास 30 अप्रैल को रिटायर्ड हुए थे। रिटायर्ड होने के बाद वे खजराना मंदिर में दान पेटी से निकलने वाली राशि की गिनती करने का काम करते थे। उन पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने मंदिर की दान पेटी से 2 लाख रुपए निकाल लिए हैं।
झूठे आरोप में फंसाने के कारण वे बहुत परेशान थे -परिजन
पूरे मामले की जांच नगर निगम कमिश्नर ने मंदिर प्रबंधन के जिम्मेदार लोगों को सौंप दी थी। परिजनों का कहना है झूठे आरोप में फंसाने के कारण वे बहुत परेशान थे और उन्होंने इसी से परेशान होकर फांसी लगा ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवायएच भेजा गया।

 

You may have missed