January 23, 2025

इंदौरी भाजपा नेता गोलू शुक्ला महाकाल में जबरिया दर्शन के मामले में फंसे

mahakal

-श्री महाकालेश्वर मंदिर के नागचंद्रेश्वर पर दर्शन करने के मामले में कलेक्टर ने सख्त कदम उठाया

उज्जैन,26 जुलाई (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। इंदौरी भाजपा नेता गोलू शुक्ला श्री महाकालेश्वर मंदिर के श्री नागचंद्रेश्वर पर जबरिया दर्शन के मामले में फंस गए हैं। कलेक्टर एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष ने मामले में समिति के प्रशासक एवं एसपी को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश देते हुए जांच संबधि पत्र से संभागायुक्त को भी अवगत करवाया है।

शनिवार को नागपंचमी के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर के तृतीय तल स्थित नागचंद्रेश्वर के पट मंदिर समिति ने 24 घंटे के लिए खोले थे।परंपरागत पूजन के लिए अखाड़ा महंत,पंडे पुजारी को ही अनुमति दी गई थी।इसके बावजूद भाजपा नेता गोलू शुक्ला ने वहां तक पहुंचकर दर्शन किए थे। कलेक्टर ने श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक को संबोधित पत्र में लिखा है कि विभिन्न सोशल मीडिया द्वारा वायरल विडियो के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि नागपंचमी के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित श्री नागचंद्रेश्वर भगवान के इंदौर निवासी श्री गोलू शुक्ला व अन्य लोगों द्वारा अवैध रूप से दर्शन किये है।

कोरोना वायरस कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं भारत सरकार द्वारा एपेडेमिक महामारी (Epidemic Disease) घोषित किया गया है। इसी दृष्टि से नागपंचमी के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित श्री नागचंद्रेश्वर भगवान के दर्शन हेतु आम श्रद्धालुओं के प्रवेश को प्रतिबंधित करते हुए लाइव दर्शन की व्यवस्था की गयी थी, किन्तु इंदौर निवासी श्री गोलू शुक्ला व अन्य लोगों द्वारा मंदिर में अवैध रूप से प्रवेश कर दर्शन करने की घटना से प्रशासन की छवि खराब की है, साथ ही कोरोना महामारी एक्ट में निहित प्रावधानों का भी उल्लंघन हुआ है।

उक्त घटना का विडियो का अवलोकन कर श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर के प्रवेश गेट पर ड्यूटी में लगे मंदिर के कर्मचारियों को 24 घंटे के अन्दर निलंबित करे तथा आउट सोर्स के कर्मचारियो को सेवा से बाहर कर अवगत करावे।

साथ ही गोलू शुक्ला तथा दीपेन्द्रसिंह सोलंकी (इनके द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गयी पोस्ट संलग्न) के दिरुद्ध धारा 188 का प्रकरण तत्काल दर्ज कराए तथा नागपंचमी के विडियो फुटेज के आधार पर ऐसे अनाधिकृत प्रवेश करने वाले अन्य लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्यवाही कराएं।

You may have missed