November 20, 2024

आज़ाद मुनि आश्रम एवं बडा रामद्वारा सहित पुरे नगर में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव

रतलाम,16 जुलाई (इ खबरटुडे)।गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर के सागोद रोड स्थित आज़ाद मुनि आश्रम पर महाआरती पूजन एवं गुरु भक्ति का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे आज़ाद मुनि गुरुदेव के अभिषेक के बाद यज्ञ के साथ दोपहर 12 बजे ध्वजारोहण तथा महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

शहर के अनेक आश्रमों और मंदिरों में गुरु पूर्णिमा को लेकर भव्य आयोजन हुए । आज़ाद मुनि आश्रम के पुजारी ज्ञानेश्वर राही ने बताया कि आश्रम पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव पिछले 72 वर्षो से मनाया जा रहा है। गुरू आज़ाद मुनि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गुरूजी ने उज्जैन मंगलनाथ में 14 वर्षो तक कठोर तपस्या की थी ,गुरूजी ने समाज के कल्याण हेतु करीब 14 किताबे लिखी है ,गुरूजी दवारा लिखी प्रमुख पुस्तके -में कौन ,परन्तु ,नारी धर्म ,मस्तानाजोगी जैसी कई पुस्तके उपलब्ध है ।

आज़ाद मुनि आश्रम पर स्वर्गी किशनदास राही ने 50 वर्षो से भी अधिक समय तक अपनी सेवा दी और आज भी राही परिवार की तीसरी पीढ़ी अपनी सेवा दे रही है।गुरु पूर्णिमा महोत्सव के मौके पर भक्त प्रदेश के अनेक जिलों से आते है ,आज़ाद मुनि बाबा के रतलाम आश्रम के अलावा शिवगढ़,रावटी ,इंदौर राजमोहल्ला ,नरवल ,नीमच सहित कई जिलों में बाबा के आश्रम है।

गुरू पूर्णिमा का पर्व श्री बडा रामद्वारा पर पांरपिरक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर रामद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में बडी संख्या में भक्तजन शामिल हुए और गुरुवन्दना और ध्वजारोहण इत्यादि के कार्यक्रम संपन्न हुए। चन्द्रग्रहण होने के कारण गुरुपूर्णिमा की विशेष पूजा सूतक काल के पहले सम्पन्न कर भण्डारे का आयोजन किया गया। वही ऑफिसर कॉलोनी स्थिति पंचमुखी बालाजी मंदिर पर आंनद गुरु जी के सानिध्य में भगवान शिव का अभिषेक किया गया और प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर भक्तो ने धर्मलाभ लिया।

You may have missed