आवेदक भावान्तर योजनान्तर्गत पंजीयन कराये
रतलाम 13 सितम्बर( ई खबर टुडे) जिला आपूर्ति अधिकारी जिला रतलाम ने बताया कि शासन द्वारा भावान्तर योजना लागू की गई हैं। भावान्तर योजनान्तर्गत जिले में गेंहु उपार्जन हेतु निर्धारित उपार्जन केन्द्रों पर इच्छुक आवेदक पंजीयन करा सकते हैं साथ आवेदक आॅनलाईन भी स्वयं पंजीयन कर सकते है।
उन्होने बताया कि उपार्जन हेतु पंजीयन दिनांक 11 सितम्बर से 11 अक्टूबर तक की अवधि में होगे। साथ ही यह पंजीयन निःषुल्क उपार्जन केन्द्रों पर होगा। पंजीयन हेतु आवेदकों को समग्र परिवार आईडी/सदस्य आईडी, आधार नम्बर, बैंक पास बुक के प्रथम पृष्ठ नाम, पते वाले पेज की छायाप्रति, भू-अधिकार पुस्तिका, सिकमी/बटाई के मामले में अनुबंध पत्र की स्वप्रमाणित प्रति, बैंक खाता राष्ट्रीयकृत बैंक/जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक होना आवष्यक होगा समिति का खाता मान्य नहीं किया जायेगा। अधिक जानकारी कार्यालय में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर देखी जा सकती है।