आवारा पशुओ से मिलेगी निजात-कलेक्टर
रतलाम,18सितम्बर(इ खबर टुडे)।कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने शहर को आवारा पशुओ की समस्या से मुक्त कराने के लिये बुधवार तक का समय दिया है। बुधवार के बाद जो भी गाय विचरण करती पायी जायेगी उसे मालिक विहिन पशु मानकर सीधे गौशाला के सुपुर्द कर दिया जायेगा। गौषाला मालिक ऐसी गायों को अनुसूचित जाति, जनजाति के अति निर्धन परिवार को सौप देगें।इस प्रकार किसी भी स्थिति में पशु मालिक को उसकी गाय वापस नहीं मिल सकेगी। बैठक में सदस्यों के द्वारा आवारा कुत्तों की समस्या के बारे में आग्रह किया गया। कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम को आवारा कुत्तों को पकड़ कर अत्यन्त दुरूस्त स्थानांे पर छोड़ने एवं शहर को आवारा पषुओं की समस्या से मुक्त कराने के निर्देष दिये।