December 25, 2024

आवारा पशुओं के साथ कुत्तों को पकड़ने के लिये भी रणनीति बनाये-कलेक्टर

JKCD05
रतलाम 01 फरवरी (इ खबरटुडे)।कलेक्टर ने निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि शहर में आवारा पशुओं को पकड़ने का कार्य निरंतर चलते रहना चाहिए। इस कार्य में एसडीएम और निगम आयुक्त सख्ती बरते और कानूनी कार्यवाही कर दोषी पशु पालकों के विरूध्द दण्डात्मक कार्यवाही करें।

dog-rtm

आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही को सख्ती से करने के निर्देश
 शहर में रहने वाले पशु पालकों को यह कतई अधिकार नहीं हैं कि वह पशु पालन के नाम पर यातायात में अवरोध उत्पन्न कर लोगों की जानमाल से खिलवाड़ करे। कलेक्टर ने आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्यवाही को सख्ती से करने के निर्देश दिये। शहर के बीच में पशु पालकों के द्वारा पशुओं को आवारा छोड़ने से यातायात बाधित होता हैं जो किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
बुर्जुग एवं बच्चे सहजतापूर्वक स्वतंत्रता से घूमने फिरने में समर्थ नहीं-कलेक्टर
कलेक्टर ने आवारा पशुओं को पकड़ने के साथ ही शहर मे घूम रहे आवारा कुत्तों को पकड़े जाने हेतु भी विशेष रणनीति तैयार करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिये है। उन्होने कहा कि आवारा कुत्तों के कारण बुर्जुग एवं बच्चे सहजतापूर्वक स्वतंत्रता से घूमने फिरने में समर्थ नहीं है। शहर को आदर्श बनाने के लिये आवश्यक हैं कि इनकों पकड़ने के लिये भी आवश्यक रूप से रणनीति तैयार की जाये।
 
अवैधानिक रूप से लगाये गये होर्डिंग, बैनर, पोस्टर को हटाने के सख्त निर्देश 
कलेक्टर ने स्वच्छ एवं सुंदर शहर की कल्पना को धुमिल कर रहे अवैधानिक रूप से लगाये गये होर्डिंग, बैनर, पोस्टर इत्यादि को हटाने की सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा हैं कि नगर निगम की बगैर अनुमति के लगाये जा रहे होर्डिंग, बैनर, पोस्टर इत्यादि को सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के विरूध्द कार्यवाही करें। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि इन सबके पहले विडियों रेकाडिंग कराये फिर संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कराये और फिर हटाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds