December 24, 2024

आयुष्‍मान भारत निरामयम म.प्र. का जिला स्‍तरीय शिविर संपन्‍न

gov.rtm

145 मरीज हुए लाभान्वित

रतलाम,23 सितंबर (इ खबर टुडे )।रतलाम के जिला चिकित्‍सालय में आयुष्‍मान भारत मध्‍यप्रदेश निरामयम का जिला स्‍तरीय शिविर सम्‍पन्‍न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका निगम श्रीमति यास्‍मीन शैरानी, सुजीत उपाध्‍याय, सीएमएचओ डा. प्रभाकर ननावरे, डा. निर्मल जैन, अशोक अग्रवाल ने दीप प्रज्‍वलित कर किया।

श्रीमती यास्‍मीन शैरानी ने कहा कि मैं आम जनता के बीच रहकर जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्‍पर रहती हूं और निर्धन वर्ग को सभी आवश्‍यक चिकित्‍सा सेवाऐं मिलना हमारी पहली प्राथमिकता है।

सीएमएचओ डा. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि योजना का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्‍य में शिविर का आयोजन किया गया है। जिला चि‍कित्‍सालय रतलाम में अब तक 2357 मरीजों का उपचार कराकर 75 लाख 25 हजार 500 रूपये की राशि का क्‍लेम किया गया है जबकि जावरा अस्‍पताल में 230 मरीजों को उपचार कराकर 10 लाख 80 हजार 400 रूपये की राशि का क्‍लेम प्रस्‍तुत किया गया है। योजना में लाभ के लिए सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना 2011 के आधार पर चिन्हित परिवार के सदस्‍य किसी भी कामन सर्विस सेन्‍टर पर अपना कार्ड बनवा सकते है तथा टोल फ्री नम्‍बर 14555 पर सम्‍पर्क करके बीमारी के आधार पर उपचार करा सकते हैं ।

स्‍वास्‍थ्‍य शिविर में 145 मरीजों का उपचार किया गया जबकि एनसीडी क्लिनिक में 52 मरीजों के ब्‍लड प्रेशर और मधुमेह की जांच की गई । 25 नये मरीजों के आयुष्‍मान कार्ड बनाए गए, 10 नये मरीजों को डायलिसिस के लिए पंजीकृत किया गया। मनोचिकित्‍सक डा. निर्मल जैन ने गैरसंचारी रोगों की रोकथाम के लिए जीवनशैली बेहतर बनाने नियमित व्‍यायाम करने की आवश्‍यकता बताई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds