November 22, 2024

आयुष्मान भारत योजना के पंजीयन को लेकर उत्साह

रतलाम,18जून (इ खबर टुडे )। विधायक चेतन्य काश्यप के सहयोग से नगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अनूठी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत के हितग्राहियों का निःशुल्क पंजीयन कराने हेतु लगातार शिविर आयोजित हो रहे है। इन शिविरों में हितग्राही उत्साहपूर्वक भाग ले रहे है। मंगलवार को विधायक चेतन्य काश्यप के सहयोग से वार्ड 9 के शक्तिनगर क्षेत्र में शिविर आयोजित हुआ।इसमें 178 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। शिविरों के माध्यम से अब तक 2300 से अधिक हितग्राहियों का पंजीयन किया जा चुका है। हितग्राही कार्यक्रम प्रभारी हेमन्त राहोरी ने बताया कि शिविर 19 जून को वार्ड क्र. 12 के कस्तुरबा नगर, गली नं. 6, बजरंग बली मंदिर परिसर के पास सुबह 10 से शाम 7 बजे तक शिविर आयोजित होगा।

मंगलवार को शिविर के दौरान क्षेत्रीय पार्षद पप्पु पुरोहित, जगदीश उपाध्याय, नवीन व्यास, नीलम पटेल, ज्योति सालवी, दीपक शर्मा, धीरज प्रजापत, जयदीप उपाध्याय, पंकज पंवार, संगीता पोरवाल, चंद्रसिंह पंवार आदि मौजूद रहे।

You may have missed