December 23, 2024

आम सहमति व पारदर्शिता के साथ सांसद निधि के वितरण का अभिनव प्रयोग-सांसद चिंतामणि मालवीय

mla ujjain

उज्जैन,17 दिसम्बर(इ खबरटुडे/मुस्तफा आरिफ )। अपने संसदीय क्षेत्र उज्जैन-आलोट के सर्वागीण विकास के प्रति सजग व सतत प्रयासरत सांसद चिंतामणि मालवीय ने सांसद निधि के वितरण व ऊपयोग का अभिनव प्रयोग प्रारंभ किया है | आम सहमति व पारदर्शिता के माध्यम से आरोपो से बचकर निधि के लोक कल्याण के लिए उपयोग का यह एक अनुकरणीय उदाहरण हैं |श्री मालवीय ने एक चर्चा के दौरान बताया की सामान्यत: सांसद निधि के वितरण mustafaको लेकर सांसद आरोपो के घेरे में रहते हैं | ऐसे में यह ज़रूरी है कि आम सहमति व पारदर्शिता का मार्ग अपनाया जाए | श्री मालवीय के अनुसार उन्होने निधि के वितरण में भाजपा मंडल अध्यक्षो व जन प्रतिनिधियों को शामिल किया हैं | जिसका क्षेत्र की जनता ने स्वागत किया है | निधि के वितरण में शैक्षनिक संस्थानों व धर्मशालाओं को भी प्राथमिकता दी गई है |

स्मार्ट सीटी की अवधारणा का देश भर में स्वागत हुआ है | उज्जैन को भी इस योजना में शामिल किया गया है | अपने प्रयासो की जानकारी देते हुए श्री मालवीय ने बताया कि स्मार्ट के विकास मे जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिये उज्जैन में बुद्धिजीवियों, व्यापारियों की संगोष्ठी का आयोजन कर उनके विचारों की रिपोर्ट केंद्र सरकार की संबंधित एजेंसी को भेजा गया है |
2016 के सिंहस्थ में प्रदेश सरकार की सराहणीय भूमिका ने उज्जैन को पर्यटन की दृष्टि से साधन समपन्न कर दिया है
उज्जैन को पर्यटन मानचित्र पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के अपने पर्यासो के बारे मे उन्होने बताया कि 2016 के सिंहस्थ में प्रदेश सरकार की सराहणीय भूमिका ने उज्जैन को पर्यटन की दृष्टि से साधन समपन्न कर दिया है | ज़रूरत उज्जैन को विश्व स्तर के प्रचार की है |केन्द्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्रालय के माध्यम से इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाए इस हेतु वे स्वयं व्यक्तिगत रूप से प्रयासरत है |

उज्जैन म.प्र की सांस्कृतिक राजधानी है अखिल भारतीय कालिदास समारोह की विश्व स्तर पर विशेष पहचान रही है, समारोह का गिरता हुआ स्तर चिंता का विषय है | श्री मालवीय ने बताया की समारोह की गरिमा फिर से स्थापित हो इस संबंध में वे स्वयं योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहै है | उन्हें विश्वास है कि समारोह फिर से अपनी वैश्वीय पहचान को कायम करेगा |
कपड़ा मिलो के बंद होने के बाद से उज्जैन बेरोजगार व व्यापार की अवनति का शिकार बना हुआ है | इस समस्या से उभारने के लिये किये गये प्रयासों के बारे में श्री मालवीय ने बताया कि बांदका में स्टील प्लाट की स्थापना व विक्रम औद्योगिक क्षेत्र का विकास महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होंगे | इसी प्रकार उज्जैन को शिक्षा के क्षेत्र में स्थापित हो और बड़े शैक्षनिक संस्थान स्थापित हो इस और विशेष ध्यान दिया जा रहा है |

श्री मालवीय ने बताया कुलमिलाकर उज्जैन को विगत ढाई वर्षो में अधिक सुविधा मिले व क्षेत्र साधन समपन्न होकर विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हो इस दिशा में सक्रिय प्रयास हुए हैं | उज्जवला योजना, अमृत योजना व स्वच्छता अभियान में उल्लेखनीय संतोषप्रद व बहुत अच्छा काम हुआ है | हाल ही में उज्जैन में 30 हज़ार घरेलू गैस कनेक्शन की उपलब्धि हॉसिल की है | बिजली के ऱखरखाव व अधिक साधन समपन्न बनाने के लिये हॉल ही में केंद्र सरकार से 100 करोड़ की राशी प्राप्त हुई है |उनके अनुसार संसदीय क्षेत्र में विमुद्रिकरण का ज़ोरदार स्वागत हुआ है | पुरी तरह संतोष का वातावरण है | लोगो ने धैर्य व उत्साह के साथ मोदी जी के इस ऐतिहासिक कदम को अपनाकर ये सिद्ध किया है कि राष्ट्र के निर्माण में वो उनके साथ हैं |

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds