December 25, 2024

आज होने वाली अखाड़ा परिषद बैठक के लिये श्री महंतों की दस्तक

any4
दिगंबर अणि महंत लम्बे समय बाद पहुंचे उज्जैन, 
महानिर्वाणी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर भी आये
उज्जैन,20 फरवरी (इ खबरटुडे)।शनिवार को  होने जा रही शासन स्तरीय अखाड़ा परिषद की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिये सभी तेरह अखाड़ों के श्रीमहंतों और महामंडलेश्वरों ने यहां दस्तक देना शुरु कर दी है।

जहां अखाड़ा परिषद अध्यक्ष व तपोनिधि निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत नरेन्द्रगिरी महाराज गुरुवार कोही आ चुके हैं, वहीं सचिव व जूना अखाड़ा के श्रीमहंत हरिगिरी महाराज भी तीन-चार दिनों से यही है। इसके अलावा अन्य अखाड़ों के श्रीमहंतों ने भी शुक्रवार को अखाड़े पहुंच बैठक से पूर्व अब तक की गई प्रशासनिक तैयारियों, अखाड़े के कार्यों आदि का जायजा लिया।
दिगम्बर अणि अखाड़ा के श्रीमहंत कृष्णदासजी महाराज सिंहस्थ व्यवस्था का जायजा लेने लम्बे समय बाद यहां पहुंचे थे। वे पूर्व में भी अखाड़ों की प्रशासन द्वारा बुलाई बैठक में नहीं आये थे, जबकि निर्वाणी अणि अखाड़े के श्रीमहंत धरमदास महाराज और निर्मोही अणि अखाड़े के श्रीमहंत राजेन्द्रदास महाराज 4-5 फरवरी को महंत ज्ञानदास महाराज के साथ सिंहस्थ व्यवस्थाओं पर अपनी नाराजगी जता चुके हैं। अब वे बैठक में भी अपनी नाराजगी जाहिर करेंगे। श्री महंत धरमदास महाराज व श्रीमहंत गौरीशंकरदास महाराज शनिवार सुबह उज्जैन आ चुके हैं। निर्मोही अखाड़ा श्रीमहंत राजेन्द्रदास महाराज व श्रीमहंत अयोध्यादास महाराज भी शनिवार शाम उज्जैन पहुंचेंगे।
इधर शैव अखाड़ों में निरंजनी व जूना अखाड़ा के श्री महंतों के अलावा महानिर्वाणी अखाड़े के अस्थाई महामंडलेश्वर विशोकानंद भारती महाराज, श्री महंत गंगा सागर भारती महाराज व श्रीमहंत दयापुरी महाराज भी बैठक तैयारियों से आये हैं। पंचायती अग्नि अखाड़े के महंत सुदामानंद ब्रह्मचारी, आव्हान अखाड़े के श्रीमहंत मधुसुदनगिरी महाराज, श्री महंत शिवेशगिरी महाराज, निर्मल अखाड़े से श्रीमहंत बलवंतसिंह महाराज, श्रीमहंत गोपालसिंह, पंचायती अखाड़ा उदासीन से महेश्वरदास महाराज, श्यामदास महाराज, नया उदासीन अखाड़े से श्रीमहंत सर्वेश्वर मुनि महाराज, श्री महंत धुरीदास महाराज, आनंद अखाड़े से श्रीमहंत जगदीश गिरी महाराज आदि बैठक की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds