आज संगम तट पर रैली करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह बोले- यूपी में है माफिया राज
इलाहाबाद,13जून(इ खबरटुडे)।यूपी के इलाहाबाद में चल रही बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित करेंगे. बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी रविवार को ही इलाहाबाद पहुंच गए थे. इस बैठक को यूपी में बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान की आधिकारिक शुरुआत भी माना जा रहा है.
रविवार को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मथुरा हिंसा और कैराना में हिंदू परिवारों के विस्थापन का मुद्दा गूंजा. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘यूपी में माफिया राज है. मथुरा और कैराना का मामला सबके सामने है. इसके लिए राज्य सरकार सीधे तौर पर दोषी है.’
दो साल में दुनिया भर में बढ़ा मान’
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि बीजेपी अध्यक्ष सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं. प्रसाद ने कहा,’अपने संबोधन में अमित शाह जी ने केंद्र सरकार के दो साल के कार्यकाल को सफल बताया. उन्होंने माना कि इन दो वर्षों में दुनियाभर में देश का मान बढ़ा है.’
‘यूपीए सरकार में हर मंत्री खुद को समझता था PM’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्व की यूपीए सरकार में हर मंत्री खुद को पीएम समझता था और पीएम को कुछ नहीं समझता था. वह सरकार पॉलिसी पैरालाइसिस की शिकार थी. मोदी सरकार में देश का विकास दर दो साल में 7.6 फीसदी पर पहुंच गई है. यूपी में सरकारी जमीन हथियाने का धंधा चल रहा है. हम यूपी चुनाव जीतने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.
पीएम मोदी ने बदलाव पर दिया जोर
पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान रविवार को पीएम ने कहा कि समय के साथ संगठन में बदलाव जरूरी है और यह होना चाहिए. उन्होंने करीब 10 मिनट तक नेताओं को संबोधित किया. पीएम ने कहा, ‘बदलाव होते रहते हैं, लेकिन हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए. हमें हमेशा नए आइडिया पर विचार करते रहना चाहिए.’PM ने कहा, जो कार्यकर्ता हमारे साथ जुड़ा है उसको एकजुट करके आगे बढ़ना है. हमारे देश में 80 करोड़ युवा हैं. उनके मन को पढ़ते हुए जरूरी बदलाव करना होगा.’