December 26, 2024

आजीविका मिशन के तहत कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान हुई ग्रामीण महिलाओं से रूबरू

thumbnail

रतलाम,18 जुलाई (इ खबरटुडे)।पिपलोदा तहसील के ग्राम हतनारा में आज आयोजित महिला सम्मेलन में मौजूद कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने ग्रामीण महिलाओं से रूबरू होते हुए कहां कि आप लोगों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए, बेहतर जीविका उपार्जन के लिए, शासन के आजीविका मिशन के तहत आर्थिक गतिविधियां सम्पन्न कराई जाएंगी। महिलाएं छोटे-छोटे समूहों में छोटी-छोटी बचत करके अर्थ उपार्जन कार्यों द्वारा अपने घर के आर्थिक हालातों को मजबूत कर सकेंगी। महिलाओं को ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा।

कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम में मौजूद लाइवलीहुड मिशन के जिला अधिकारी श्री सिंह को मंच पर खड़ा करके ग्रामीणों से परिचय करवाया गया कि ये जिला अधिकारी हैं जो आप को मिशन के तहत मदद करेंगे। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर ने इस मौके पर ग्रामीण महिलाओं को एनीमिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा वितरित की जाने वाली आयरन टेबलेट के नियमित सेवन के लिए आग्रह किया। वर्षा के मौसम में बंद हैंडपंपों के पुर्नभरण के लिए रिचार्ज पिट बनाने का मार्गदर्शन दिया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने ग्रामीण महिलाओं और युवतियों से कहां कि शासन द्वारा महिला सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाए गए हैं। हेल्पलाइन 1090, सीएम हेल्पलाइन 181 पर कोई भी महिलाएं, लड़कियां किसी भी परेशानी में शिकायत कर सकती हैं। जिला स्तर पर वन स्टॉप सेंटर है। जहां महिलाओं की मदद के लिए प्रावधान किए गए है। पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं को साइबर अपराधों तथा सोशल मीडिया अपराधों के प्रति आगाह करते हुए सतर्क रहने का आग्रह किया।

 

महिलाओं द्वारा गांव में शराब बिक्री की बात कहने पर पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय थाना प्रभारी को सख्ती से कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया। महिला सम्मेलन कंपनी गमेंसा एनजीओ आसरा द्वारा आयोजित किया गया था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds