December 25, 2024

आखिरी चरण की वोटिंग जारी, 3 बजे तक 51.85 प्रतिशत मतदान

pollingbihar1

पटना 5 नवम्बर (इ खबरटुडे)। बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग जारी है। मतदान खत्म होते ही शाम को एग्जिट पोल जारी कर दिए जाएंगे। आठ नवंबर को मतगणना के साथ ही पांचों चरणों के कुल 3450 उम्मीदवारों की किस्मत का खुलासा हो जाएगा।

खबरों के अनुसार दोपहर 3 बजे तक 51.85 प्रतिशत मतदान हो चुका था। अंतिम चरण में 9 जिलों में मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा में 51.57 प्रतिशत, सुपौल में 52.53 प्रतिशत, मधेपुरा में 51.87 प्रतिशत, पूर्णिया में 53.96 प्रतिशत, मधुबनी में 48.20 प्रतिशत, अररिया में 54.26 प्रतिशत, किशनगंज में 52.44 प्रतिशत, कटिहार में 57.02 प्रतिशत और सहरसा में 45.69 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

अंतिम चरण में नौ जिलों की 57 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग से लेकर राजनीतिक दलों तक सबकी नजरें अब इस फाइनल राउंड पर टिकी हैं।राजनीतिक समीक्षकों का आकलन है कि अब तक चार चरणों में कांटे का मुकाबला देखते हुए पांचवें चरण का रुख अगली सरकार का भविष्य तय करेगा। कुल 1.55 करोड़ मतदाता 827 उम्मीदवारों की किस्मत लिखेंगे। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. लक्ष्मणन ने बताया कि कुल 14061 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नक्सल प्रभावित दो विधानसभा क्षेत्रों (सहरसा की सिमरी बख्तियारपुर और महिषी) में तीन बजे तक मतदान होगा।

दिग्गजों की साख दांव पर

आखिरी चरण में दिग्गज नेताओं की खानदानी साख सबसे ज्यादा दांव पर है। मिथिलांचल की राजनीति में पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र के अलावा उनके भाई एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र का अपना मुकाम है। जगन्नाथ मिश्र के पुत्र एवं पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा झंझारपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

ललित नारायण मिश्र के पौत्र ऋषि मिश्रा जाले से दूसरी दफा किस्मत आजमा रहे हैं। दरभंगा की केवटी सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के पुत्र अशोक यादव के मुकाबले पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी के पुत्र फराज फातमी हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds