‘आइटम’ वाले बयान कमलनाथ पर राहुल बरसे, ‘मुझे ऐसी भाषा कतई पसंद नहीं, यह दुर्भाग्यपू्र्ण है’
वायनाड,20 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बीजेपी नेता इमरती देवी को लेकर अपमानजनक शब्द बोलने पर मामला गर्माया हुआ है। वहीं अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी कमलनाथ की आलोचना की है। राहुल ने कहा कि जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कमलनाथ ने किया, वह उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं। राहुल ने इस वाकये को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। वहीं कमलनाथ ने राहुल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उनकी राय है और वह माफी नहीं मांगेंगे।
वायनाड में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी से जब कमलनाथ के आपत्तिजनक बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, ‘कमलनाथ मेरी पार्टी के हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से, मुझे उस प्रकार की भाषा पसंद नहीं है जिसका उन्होंने इस्तेमाल किया। मैं इसकी सराहना नहीं करता, चाहे वह कोई भी हो। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।’
‘महिलाओं के प्रति व्यवहार सुधारने की जरूरत’
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘सामान्य तौर पर, मुझे लगता देश में महिलाओं के प्रति हर स्तर पर हमारे व्यवहार को सुधार की जरूरत है। चाहे वह लॉ ऐंड ऑर्डर हो, बेसिक रेस्पेक्ट हो, सरकार, बिजनस या किसी दूसरी फील्ड उनके स्पेस को लेकर हो। हमारी महिलाएं हमारा गौरव हैं और उनकी रक्षा होनी चाहिए।’
कमलनाथ बोले- यह राहुल की अपनी राय
राहुल के बयान पर कमलनाथ की भी प्रतिक्रिया आ गई है। कमलनाथ ने कहा, ‘वह राहुल की राय है। उन्हें समझाया गया होगा कि किस संदर्भ में मैंने कहा था। मैंने तो साफ कर दिया कि मैंने किस संदर्भ में कहा था। इसमें और कहने की आवश्यकता नहीं है।’
कमलनाथ ने माफी मांगने से किया इनकार
वहीं माफी मांगने की बात पर कमलनाथ ने कहा, ‘मैं क्यों माफी मांगूगा? मैंने कह दिया कि मेरा लक्ष्य नहीं था कि किसी को अपमानित करने का। अगर कोई अपमानित महसूस कर रहा है तो मुझे खेद है।’ राहुल गांधी की नाराजगी पर कमलनाथ ने मीडिया से कहा, ‘आपको क्यों चिंता है।’
बीजेपी प्रत्याशी को कहा था ‘आइटम’
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री और डबरा उपचुनाव से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी का नाम न लेते हुए उन्हें ‘आइटम’ कह डाला था। कमलनाथ के भाषण का यह विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। कमलनाथ की काफी आलोचना हुई। कमलनाथ ने अपने बयान पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि उन्हें महिला नेता का नाम नहीं याद आ रहा था।
कमलनाथ की सफाई पर शिवराज का पलटवार
कमलनाथ की सफाई पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया। शिवराज ने कहा, ‘अब भी आपको(कमलनाथ) इमरती देवी का नाम याद नहीं आया, 24 घंटे पूरे देश ने इमरती देवी को देखा। वो आपके मंत्रिमंडल की सदस्य रही हैं, सीधे-सीधे माफी क्यों नहीं मांगते? और ‘आइटम’ को जायज ठहरा रहे हैं। मैंने कल सोनिया गांधी जी को पत्र लिखा था उसका उत्तर मुझे नहीं मिला है।’
शिवराज ने आगे कहा, ‘ये अहंकार है, वो(कमलनाथ) अपने से श्रेष्ठ किसी को नहीं मानते हैं और इसी के कारण तो ये सरकार तबाह हुई क्योंकि इन्होंने प्रदेश को तबाह कर दिया था।’