January 11, 2025

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु अंनतिम सूची जारी

रतलाम 31 मार्च(इ खबरटुडे)।परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना रतलाम शहर क्रमांक 1 द्वारा विगत दिवस को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रतलाम शहर की अध्यक्षता में कुल 5 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 8 आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु अनंति सूची जारी की गई है।

वार्ड क्रमांक 01, 16, 32, 14, 06 में कार्यकर्ता पद एवं वार्ड क्रमांक 01, 12, 37, 32, 36, 14, 13, 06 में आंनवाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों की अनंतिम सूची जारी की गई है। इस संबंध में शासन निर्देशानुसार 7 दिवस तक अर्थात् 6 अप्रैल 2016 तक दावे आपत्ति आमंत्रित की गई है।
दावे आपत्ति को एकीकृत बाल विकास परियोजना रतलाम शहर क्रंमाक 01 पूर्व केन्द्रीय विद्यालय परिसर काटजूनगर रतलाम में कार्यालयीन समय में मय प्रमाण के दावे आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकते है। निर्धारित अवधि के पश्चात कोई भी दावा आपत्ति मान्य नहीं की जायेगी।

You may have missed