आंगनवाडी केन्द्रो और स्कुलो में खिलाई जायेगी आयरन की गौलियाॅ
रतलाम,07सितम्बर (इ खबरटुडे)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. वन्दना खरें ने बताया कि रतलाम जिले में आज नेशनल आयरन प्लस इनिशिएटिव कार्यक्रम के संचालन हेतु उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग सहित शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
कार्यशाला में असलम शेख राज्य कार्यक्रम समन्वयक डीवार्मिग द वल्र्ड एवं सुश्री निधी दुबे समन्वयक माईको न्यूटिएन्ट इनिशिएटिव ने बताया कि रतलाम जिले में शासकीय स्कुलों में आयरन की गुलाबी गोली हर मंगलवार को मध्याहन भोजन के बाद खिलाई जावेगी, इसी प्रकार आंगनवाडी केन्द्रो में बच्चों को आयरन की गौलियाॅ खिलाई जायेगी। किशोरी बालिकाओं को आयरन की नीली गोलियाॅ आगनवाडी केन्द्रो पर खिलाई जावेगी। इन गोलियो की प्रदायगी से बच्चों में होने वाली खुन की कमी को रोका जा सकेगा। इन गोलियों के कोई भी प्रतिकुल प्रभाव नही है किन्तु किसी प्रकार की शिकायत होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रो में सम्पर्क किया जा सकता है।
कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास के अधिकारी श्री मेहरा ने विश्वास दिलाया कि कार्यक्रम अन्तर्गत अप्रेक्षाओं पर कार्य किया जावेगा एवं बच्चों के समुचित पोषण पर कार्य किया जायेगा। कार्यक्रम का प्रतिवेदन आशा कार्यकतायें प्राप्त कर स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करायेगी। कार्यशाला में कार्यक्रम प्रभारी डाॅ.आर.एन.राजलवाल, जिला कृष्ठ अधिकारी डाॅ. प्रमोद खरे, जिला मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. वर्षा कुरील, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. वीरेन्द्र रधुवंशी, मीडिया अधिकारी आशीष चैरसिया एवं उप मीडिया अधिकारी सरला कुरील आदि उपस्थित रहे।