January 23, 2025

अहमदाबाद से आये तीन व्यक्तियों को जावरा फेसिलेटेड क्वारेंटिन सेंटर भेजा गया

rtm

रतलाम,27 मई (इ खबरटुडे)।अन्य जिलों में से ग्रामीण इलाकों में लोगो का आना अभी भी जारी है।अहमदाबाद से ग्राम भाटखेड़ी में तीन व्यक्तियों के आने की सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपलोदा पर प्राप्त हुई।

सूचना प्राप्त होते ही स्वास्थ्य विभाग पिपलोदा की टीम द्वारा स्वास्थ्य विभाग के बी एम ओ डॉ योगेन्द्र गामड़ के मार्गदर्शन में आयुष डॉ प्रीतम कटारा,डॉ तरुण गर्ग अनिल मेहता प्रभारी शास आयुष औषधालय हतनारा,अशोक पोरवाल,कंवरलाल पाटीदार,एफ डी मेघा निकम द्वारा मोके पर पहुंच कर स्वास्थ्य परीक्षण व् स्क्रीनिंग की गई ।

परीक्षण में सभी लोग स्वस्थ पाये गए ।परन्तु शासन के निर्देशानुसार संक्रमित क्षेत्र से आने के कारण इन व्यक्तियों को एहतियात के बतौर जावरा फेसिलेटेड क्वारेंटिन सेंटर में एम्बुलेंस द्वारा भेजा गया

You may have missed