असम में 10 बजे तक 20% वोटिंग, बंगाल में पहले दो घंटे में 18% मतदान
पश्चिम बंगाल\असम,04अप्रैल (इ खबरटुडे)।पश्चिम बंगाल में 18 और असम में 65 सीटों के लिए मतदान जारी है. बंगाल में सुबह 10 बजे तक 20 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि बंगाल में पहले दो घंटे में 18 फीसदी मतदान हुआ.
पश्चिम बंगाल में सुबह 9 बजे तक
- पुरुलिया: 22.5 फीसदी
- बांकुरा: 17 फीसदी
- वेस्ट मिदनापुर: 23 फीसदी
गोगोई ने जोरहाट में डाला वोट
असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने मतदान शुरू होते ही जोरहाट में वोट डाला. उन्होंने मतदान के बाद कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री बनूंगा.’ लगातार 3 बार से सत्ता में बने हुए तरुण गोगाई के लिए इस बार राह बासा नहीं है. कांग्रेस का सीधा मुकाबला बीजेपी से है. बीजेपी असम के माध्यम से पूर्वोत्तर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बेकरार है. पहले चरण के मतदान से पहले असम में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल ने अपने चुनाव क्षेत्र माजुली के मंदिर में विशेष पूजा की. बंगाल के पुरुलिया में सुबह 9 बजे तक 22.5 फीसदी मतदान हुआ है.
असम में वोटिंग से पहले 9 करोड़ रुपये और हथियार जब्त
चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने जानकारी दी कि असम में कुल 9,92,09,575 रुपये, 7,85,633 लीटर अवैध शराब, 5,15,613 मिलीग्राम ड्रग्स 21 अवैध हथियार और 26,067 लाइसेंसी हथियारों को वोटिंग से पहले जब्त किया गया है.
बंगाल में भ्रष्टाचार चुनावी मुद्दा
बंगाल में भी वोटिंग से पहले 8.05 करोड़ रुपये जब्त किए जा चुके हैं. इस बारे के चुनावों में भ्रष्टाचार मुख्य मुद्दा बना हुआ है. तृणमूल कांग्रेस शासित बंगाल में ‘लोकतंत्र की बहाली’ के अलावा कांग्रेस-वाम मोर्चा गठबंधन ने शारदा घोटाले और नारद स्टिंग ऑपरेशन के रूप में भ्रष्टाचार को मुख्य चुनावी मुद्दा बनाया है. गौरतलब है कि शारदा घोटाले में लाखों निवेशकों के पैसे डूब गए थे, जबकि नारद स्टिंग ऑपरेशन में टीएमसी के कुछ नेताओं को घूस लेते हुए दिखाया गया है.
असम में पहले चरण में 539 उम्मीदवार मैदान में हैं.
असम में पहले चरण में 65 सीटों के लिए 12190 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 40 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती. पश्चिम बंगाल में 18 सीटों पर 133 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन सीटों पर शाम 4 बजे तक ही डाले जा सकेंगे वोट.बंगाल में पहले चरण में 11 महिला उम्मीदवार भी मैदान में हैं. वोटिंग के लिए 22 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती.